Bihar Politics: किशनगंज में दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी को किया टारगेट, कहा- करते हैं अनर्गल बयानबाजी
Dilip Jaiswal News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल इन दिनों लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. वहीं, किशनगंज पहुंचे दिलीप जायसवाल विपक्ष पर हमलावर दिखे.
![Bihar Politics: किशनगंज में दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी को किया टारगेट, कहा- करते हैं अनर्गल बयानबाजी Dilip Jaiswal statement in Kishanganj on Rahul Gandhi Bangladesh violence and Waqf Amendment Bill ann Bihar Politics: किशनगंज में दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी को किया टारगेट, कहा- करते हैं अनर्गल बयानबाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/81817379d1d3af8c2a1f3172a5d4a6171723214225852624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Politics: किशनगंज धर्म गंज के बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को जिला कार्यसमिति की बैठक की गई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल शामिल हुए. वहीं, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि इंसानियत और मानवता को जिंदा रखना बहुत आवश्यक है. आगे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न तो देश की चिंता है और न विदेश की वो सिर्फ अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते हैं.
वक्फ संशोधन बिल पर आया दिलीप जायसवाल का बयान
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि लाखों लोगों से सुझाव लेने के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन प्रस्ताव लाया गया है क्योंकि इसमें पारदर्शिता लाने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ लोगों का ही कब्जा वक्फ बोर्ड पर था. आम लोगों की कोई सहभागिता नहीं थी.
जिला कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष
वहीं, जिला कार्यसमिति बैठक को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अलग अलग जिलों में संगठन को मजबूत करने का कार्य मैंने शुरू कर दिया है और उसी क्रम में आज किशनगंज में वृहत कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से कार्यों को धरातल पर कैसे उतारा जाए? उसे लेकर चर्चा की गई है. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुशांत गोप सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल काफी एक्टिव दिख रहे हैं. पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. इसको लेकर लगातार वो बिहार के कई जिलों में दौरा कर रहे हैं. डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल आगामी विधानसभा चुनाव मोड में दिख रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर ममता बनर्जी चुप क्यों? मंगल पांडेय ने पूछे सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)