Dilip Jaiswal: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए थे, लेकिन अब 24 घंटे बाद उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हम किसी कैबिनेट विस्तार के लिए दिल्ली नहीं जा रहे हैं. सदस्यता अभियान की समीक्षा और आगे की सदस्यता के लिए रणनीति पर चर्चा हो रही है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष से किसी बोर्ड, आयोग या कैबिनेट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई है.


'बीजेपी नेता करेंगे पदैल यात्रा'


दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि सदस्यता अभियान में 11 तारीख से 17 तारीख तक हमारे सभी पदाधिकारी, मंत्री और विधायक बूथों की ओर निकलेंगे. सभी विधायक, मंत्री और बीजेपी पदाधिकारी सात दिवसीय पदयात्रा करेंगे. गांवों में दरवाजे खटखटाएंगे और लोगों को बीजेपी का सदस्य बनाएंगे, घर-घर जाकर सभी से मिलेंगे. आज से इस अभियान की शुरुआत हुई है.


सर्वे का काम है जारी- मंत्री दिलीप जायसवाल 


वहीं, बिहार में सर्वे को लेकर बढ़ते विवाद पर बढ़ने पर राजस्व मंत्री ने कहा कि गांव के लोगों का कोई विवाद नहीं है. पटना में बैठे कुछ नेता फिजूल की बातें करते हैं उनको मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करना अच्छा लगता है. सर्वे करने से जमीन की हकीकत पता चल जाएगी. कहीं भी कोई विवाद नहीं है. किसी को अगर विवाद है तो बताएं रोक लगाने की बात बेबुनियाद है. आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को छटपटाहट हो रही है. सर्वे होने से जमीन का विवाद खत्म हो जाएगा जो जमीन माफिया हैं उनका भी पता चलेगा कि कौन कितना जमीन कब्जा कर बैठा है. जमीन माफिया पटना में लॉबी कर रहे हैं ताकि जमीन सर्वे रुक जाए लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.


ये भी पढे़ं: 'साक्ष्य है मेरे पास', 2015 में लालू यादव ने सीएम नीतीश से कॉल पर क्या की थी बात? JDU का बड़ा खुलासा