Dipankar Bhattacharya: 'कुछ मतभेद इसलिए हो सकते हैं, लेकिन...', CM ममता के स्टैंड पर दीपांकर ने साफ किया अपना रुख
I.N.D.I.A Alliance: 'इंडिया' गठबंधन में ममता बनर्जी के स्टैंड से राजनीतिक भूचाल आ गया है. वहीं, इस पर भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी.
समस्तीपुर: बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) की 100वीं जयंती पर भाकपा माले की ओर से बुधवार को संविधान व लोकतंत्र बचाओ संकल्प सभा का आयोजन समस्तीपुर जिला के सरकारी बस पड़ाव में किया गया. इस दौरान भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने 'इंडिया' गठबंधन से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलग होकर चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा कि ममता बनर्जी ने जो भी कहा वह राजनीतिक के संदर्भ में कहा है. जिस तरह से 'इंडिया' गठबंधन बरकरार है. इस गठबंधन में पूरे देश में अलग-अलग पार्टियां शामिल हैं. कुछ मतभेद इसलिए हो सकते हैं, लेकिन तमाम मतभेद के बावजूद हम लोग एक मकसद संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हुए हैं. सभी दल इसलिए मजबूती के साथ हैं.
'देश में आज की सत्ता उन्हें जेल में डाल देती'
वहीं, दीपांकर भट्टाचार्य ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा और लोकतंत्र बचाने के लिए हम लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता तक संदेश भेजना चाहते हैं. कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी वर्ष में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया है. यह लंबे समय से मांग थी, लेकिन देर से ही सही उन्हें यह सम्मान मिला है. इस बात में कोई संशय नहीं है कि आज अगर कर्पूरी ठाकुर जीवित होते तो जिस तरह वह संविधान को बचाने के लिए आंदोलन करते तो देश में आज की सत्ता उन्हें जेल में डाल देती.
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा को गुवाहाटी मंदिर में जाने से रोके जाने पर हेमंत सरकार पर भाकपा माले नेता ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को इस तरह की कार्रवाई कहीं से भी संवैधानिक नहीं है. वहीं, जेडीयू के द्वारा गठबंधन में सीटों के फैसले को लेकर उठाए गए मांग को लेकर उन्होंने कहा कि वह अलग बात है. सीटों का बंटवारा को लेकर जल्द ही एक बैठक हो जाएगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा. सभी दल आपस में बैठकर इस पर बातचीत कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: Congress Statement: 'इंडिया' से ममता बनर्जी की नाराजगी पर कांग्रेस MLA अजीत शर्मा ने खोली पूरी परत, CPM का लिया नाम