VIDEO: पटना में स्कूल के डायरेक्टर की दबंगई! एक हाथ में पिस्टल तो दूसरे में राइफल लेकर नशे में लोगों को दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: मामला बाईपास थाना क्षेत्र के पटना सिटी स्थित एक निजी विद्यालय का है. इस विद्यालय डायरेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को धमकी देते दिख रहा है.
पटना: जिले के एक निजी विद्यालय के डायरेक्टर का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में निजी विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में राइफल लेकर स्थानीय लोगों को धमकी देते दिख रहा है. मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के पटना सिटी स्थित एक निजी विद्यालय का है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन हमेशा शराब के नशे में रहते हैं. हाथ में पिस्टल और राइफल लेकर लोगों को धमकी देते रहते हैं. बुधवार को भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे, जब इसका विरोध किया गया तब लोगों को राइफल और पिस्टल से मारने की धमकी देने लगा, जिसका वीडियो सामने आया है. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर विद्यालय के डायरेक्टर पीके दर्शन को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने पिस्टल और राइफल भी जब्त कर लिया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
आगे स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पहले भी कई बार स्कूल के डायरेक्टर ने लोगों को धमकी दी है. हर बात में ये लोगों को बंदूक दिखाता है. आज भी बंदूक दिखा रहा था. नशे के हालत में लोगों को धमकी दे रहा था. इसके साथ ही रास्ता को लेकर कहता है कि ये रास्ता मेरा है. इसे बंद कर देंगे. इस रास्ता से किसी को नहीं जाना है. दूसरे रास्ता से लोगों को जाना है. वहीं, इस दौरान लोग पुलिस पर आक्रोशित दिखे. लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Gaya Blast: बिहार में होली पर बड़ा हादसा, गया में तोप का गोला गिरा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत