I.N.D.I.A के घटक दलों के बीच बिहार की सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में चर्चा, इस 'फार्मूले' पर बन सकती है सहमति
I.N.D.I.A Alliance: दिल्ली में आज को 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक हो रही है. आज इस बैठक में दोपहर 1 बजे के बाद बिहार की सीटों को लेकर चर्चा होगी.
![I.N.D.I.A के घटक दलों के बीच बिहार की सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में चर्चा, इस 'फार्मूले' पर बन सकती है सहमति Discussion between JDU and RJD of INDIA in Bihar regarding Lok Sabha Election 2024 ANN I.N.D.I.A के घटक दलों के बीच बिहार की सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में चर्चा, इस 'फार्मूले' पर बन सकती है सहमति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/592d101ae535b3b0d1238b3f0e21776a1704611399872624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: नई दिल्ली में 19 दिसंबर की 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की चौथी बैठक हुई थी. इस बैठक में जल्द सीट बंटवारा करने का निर्णय लिया गया था. वहीं, सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में आज (7 जनवरी) को 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक हो रही है. आज इस बैठक में दोपहर 1 बजे के बाद बिहार की सीटों को लेकर चर्चा होगी. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में बिहार में आरजेडी 16, जेडीयू 16 कांग्रेस 6 और लेफ्ट 2 सीट के संभावित फार्मूले पर बात बन सकती है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कही थी ये बात
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ में शामिल घटक दलों के नेता गठबंधन में पदों के आवंटन पर 10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे. खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे सहित अन्य सभी मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आ रही थी
बता दें कि 19 दिसंबर को 'इंडिया' गठबंधन की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार संयोजक पद और पीएम उम्मीदवार के मुद्दे पर नाराज चल रहे थे. इस चर्चा के बीच ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, इस नाराजगी की चर्चा के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से भी बात कराई थी. जेडीयू के कई नेताओं कहना था कि 'इंडिया' गठबंधन में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में देरी हो रहा है और अभी से ही एनडीए पूरी तरह से चुनावी रणनीति में जुट गया है.
ये भी पढे़ं: Lalan Singh: आरोपों पर भड़के ललन सिंह, CM नीतीश के खिलाफ साजिश रचने के दावों पर मीडिया संस्थानों को भेजा कानूनी नोटिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)