सिवान में वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था, घंटों खड़ा होकर थकने के बाद लोगों ने लाइन में रखा चप्पल
Corona Vaccination: वैक्सीन लगवाने के लिए सिवान रेलवे स्टेशन पर हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वैक्सीन की डोज कम होने से हर दिन हो रही लोगों को परेशानी.
सिवानः कुछ साल पहले देश में नोटबंदी हुई थी. उस समये पुराने नोटों को बदलने के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता था. कुछ वही नजारा अब कोरोना की वैक्सीन लगवाने में दिख रहा है. सिवान रेलवे स्टेशन पर शनिवार को वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों को आठ से दस घंटे तक इंतजार करना पड़ा. स्थिति ऐसी हो गई कि लोग जब खड़े होकर थक गए तो उन्होंने लाइन में चप्पल को रख दिया ताकि उनका नंबर लगा रहे.
कोरोना गाइडलाइन की भी खूब उड़ीं धज्जियां
वैक्सीन लगवाने के लिए सिवान रेलवे स्टेशन पर हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोग सुबह से ही आकर लाइन में लग जाते हैं, लेकिन तेज धूप और प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने के कारण कोरोना गाइडलाइन की भी खूब धज्जियां उड़ रही हैं.
छांव में बैठकर अपनी बारी का कर रहे इंतजार
सिवान के बड़हरिया से आए राजन कुमार ने बताया कि तेज धूप होने के बाद भी आठ से दस घंटे तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. यहां कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है जिससे परेशानी हो रही हैं. कहा कि तेज धूप से बचने के लिए मजबूरी में लोगों ने अपने-अपने चप्पल को लाइन में रख दिया और छांव में बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
कोरोना वैक्सीन से ज्यादा लोगों की संख्या
वहीं, हवाई मांगू महतो ने बताया कि वैक्सीन के लिए वह कई दिनों से दौड़ रहे हैं, लेकिन टीका नहीं लग पा रहा है. वैक्सीनेशन कार्य में जुड़े कृष्णा कुमार नाम का एक कर्मचारी ने बताया कि रोज 500 वैक्सीन ही मिलती है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में भीड़ जुटती है जिससे परेशानी भी होती है. प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है. यहां ना तो मास्क दिखाई देता है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग.
यह भी पढ़ें-
JDU के पोस्टर से RCP सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर गायब, वजह पूछने पर नीतीश के मंत्री ने दी सफाई
Bihar Politics: छात्र RJD की बैठक कल, तेज प्रताप यादव कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित