बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में इनदिनों दारोगा और थाने के ड्राइवर के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दारोगा जी और ड्राइवर पेट्रोल पंप पर पैसे को लेकर एक दूसरे के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते दिख रहे हैं. मामला जिले के राजपुर थाने का है, जहां गश्ती गाड़ी में तेल भरवाने को लेकर दारोगा और ड्राइवर में मारपीट हो गयी, जिसका वीडियो वहां खड़े आम लोगों ने बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दस हजार रुपये की बेईमानी का लगाया आरोप
राजपुर थाने के ड्राइवर त्रिभुजी शर्मा ने दारोगा हरेंद्र सिंह पर दस हजार रुपये की बेईमानी का आरोप लगाया और पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर पब्लिक के बीच ही उसने हिसाब मांगना शुरू कर दिया. इधर, पब्लिक में इमेज बिगड़ता देख गुस्साए दारोगा ने ड्राइवर की गाड़ी में ही धुनाई कर दी. इधर, पिटाई से नाराज ड्राइवर ने भी गाड़ी से थरमस निकालकर दारोगा जी को सड़क पर दौड़ा दिया. ड्राइवर और दारोगा के बीच हो रहे मारपीट को देख पेट्रोल पंप पर खड़े लोग हैरान हो गए.
ड्राइवर ने दारोगा को सड़क पर खदेड़ा
हालांकि, इस दौरान उनके साथ रहे सिपाही ने दोनों के बीच बातचीत से विवाद सुलझाने की, लेकिन वे नहीं मानें और एक दूसरे पर टूट पड़े. इधर, ड्राइवर को खुद पर भारी पड़ता देख दारोगा ने किसी अधिकारी को फोन लगाकार मामले की जानकारी दी. ये देखते ही ड्राइवर और भड़क गया और स्टील का थरमस लेकर दारोगा को मारने के लिए सड़क पर खदेड़ दिया.
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
वहीं, जब इस मामले पर राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने पहले तो साफ शब्दों में तेल भरवाने को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि, जब उन्हें बताया गया कि गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट हुई है. दोनों ने एक दूसरे की जान से मरने की बात कही है और उसका वीडियो भी है. तब थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कर वरिय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है. मामले में विधिसम्मत कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद अपने गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचे शाहनवाज हुसैन, लोगों ने की खूब तारीफ
नल जल योजना में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों की खैर नहीं, नीतीश सरकार ने जारी की अधिसूचना