सिवानः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में बीते बुधवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट के शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने थाने में हंगामा किया. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद बुधवार को ही कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया लेकिन दो दिन के बाद भी पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.


बहुत जल्द की जाएगी आरोपितों की गिरफ्तारी


शुक्रवार की सुबह थाने में हंगामे के दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पहुंचे और घायल परिजनों को समझाकर उन्हें शांत कराया. इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थानाध्यक्ष के समझाने के बाद पीड़ित परिवार के लोग शांत हुए.


जानकारी के अनुसार, बीते 14 जुलाई की शाम करीब छह बजे भूमि विवाद में स्व. महाजन साह के बेटों ने मिलकर अपने चाचा सहाजन साह की पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. वर्षों से जमीन के लिए विवाद चलता आ रहा है. भतीजों की पिटाई के बाद से सहाजन साह कि स्थिति नाजुक बनी हुई है.


घायल सहाजन के बेटे रमेश ने बताया कि बीते बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. इसके बाद हरकेश्वर साह उर्फ मोनू, सुजीत साह और महेश्वर साह उर्फ बिगन ने मिलकर उसके पिता पर हरवे हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रमेश ने कहा कि घटना के बाद उसके पिता को लखनऊ में दिखाया गया जहां से चिकित्सकों ने जबाब दे दिया. गंभीर हालत में एंबुलेंस से पिता को लेकर वे लोग सिवान लौट आए.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः बेतिया में संदिग्ध परिस्थिति में 8 की मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से हुआ हादसा


बिहारः गोपालगंज में डूबने से गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम