कटिहारः नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर धोबीपट्टी में सिर्फ दो सौ रुपये के लिए गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला की पीट-पीटकर जान ले ली गई. यह पूरा विवाद ग्राहक बनाने, कपड़े की धुलाई और आयरन करने को लेकर हुआ है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि विनोदपुर धोबीपट्टी में टुनटुन रजक एक ग्राहक से कपड़ा आयरन करने का काम 800 रुपये में लिया, लेकिन पड़ोस के ही गोविंद रजक इसका विरोध करने लगा. गोविंद ने कहा कि वह यही काम 600 में कर रहा था. बस इसी बात को लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई.


देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान सुलोचना देवी बीच बचाव के लिए पहुंची ही थी कि गोविंद रजक, किशन रजक, मंजू देवी और ज्योति कुमारी ने सुलोचना देवी की जमकर पिटाई कर दी. जख्मी सुलोचना को जब इलाज के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान उसकी मौत हो गई. 


इस मामले में सुलोचना देवी की पुत्री बानो ने बताया कि ग्राहक को हम 200 रुपये कम करके काम कर रहे थे. जबकि पड़ोसी उसी काम का 600 की जगह 800 रुपये लेकर करता था. कम कीमत पर काम करने की सजा उसकी मां को मिली.


अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी


इस मामले में कटिहार एसपी विकास कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में मारपीट कि घटना हुई है. मारपीट के दौरान एक महिला जख्मी हो गई जिसकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई. नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


स्वास्थ्य व्यवस्था देखने के लिए उतरे तेज प्रताप यादव, सदर अस्पताल में स्थिति देख भड़के; कहा- सब फेल


‘साइकिल गर्ल’ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने की फोन पर बात, कहा- ज्योति की मदद के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार