सुपौल छातापुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित लालपुर हाट पर आयोजित मृत्यु भोज के दौरान कड़ाही में खौलते हुए पानी में गिरने से गंभीर रूप से जख्मी सत्यम कुमार जायसवाल की सोमवार की रात पटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. 12 मई को हुई घटना के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. 


स्वजनों ने बताया कि पटना में रहकर सत्यम मेडिकल की पढ़ाई करता था. लॉकडाउन में वह घर आ गया था. बीते 12 मई को लालपुर हाट निवासी अरविंद चौधरी के पिता के निधन को लेकर आयोजित मृत्यु भोज के दौरान सत्यम के पिता कृष्ण नारायण चौधरी की शत्रुघ्न चौधरी और उसके पुत्र पप्पू चौधरी से टेबल साफ करने को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान सत्यम बीच-बचान करने के लिए गया था. धक्का-मुक्की के समय सत्यम कड़ाही में खौलते पानी में गिरकर जख्मी हो गया.


बेहतर उपचार के लिए किया गया था रेफर


बुरी तरह झुलसने के बाद सत्यम को आनन-फानन में पीएचसी छातापुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि बीते 12 मई को पुलिस को सूचना दी गई थी. इलाज के लिए रेफर किया गया था. मंगलवार को स्वजन की ओर से मौत की सूचना मिली है. आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी.


सत्यम के मौत की खबर मिलते ही मचा कोहराम


घटना की खबर घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया है. माता-पिता सहित अन्य स्वजन पटना में ही मौजूद हैं. मोहनपुर स्थित पैतृक निवास पर उसकी दादी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सत्यम एक मिलनसार स्वभाव का लड़का था.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः कोरोना में क्षेत्र के लोगों की मदद करने में जुटे चिराग पासवान, एंबुलेंस देने के लिए की अनुशंसा