पटना: बिहार की राजधानी पटना से पटना सिटी स्थित मंगल तालाब में सोमवार की रात करीब आठ बजे शख्स के डूबने की सूचना चौक थाना की पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार दल बल समेत मौके पर पहुंचे. डूबते शख्स को बचाने के लिए गोताखोरों की तलाश होने लगी. गोताखोर नहीं मिलने की स्थिति में एसआई पानी में कूद गए. 


स्थानीय लोगों ने भी की मदद


एसआई कृष्ण कुमार की मदद के लिए उनके साथ स्थानीय मनोज ने भी पानी में छलांग लगा दी. दोनों ने काफी देर तक तालाब में शख्स की तलाश की. काफी मशक्कत के बाद तालाब में डूब रहे शख्स को बाहर निकाला गया. बाहर निकालने के बाद शख्स को पुलिस ने आनन-फानन जिप्सी में लादकर इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने शख्स को मृत घोषित कर दिया. 


थाना प्रभारी ने कही ये बात


युवक की पहचान पटना सिटी के लोधी कटरा के रहने वाले मोहम्मद इरफान के रूप में की गई है. घटना के संबंध में चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसआई समेत पुलिस बल को मौके पर भेजा गया था. युवक को बचाने की काफी कोशिश की गई. लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई है. सब इंस्पेक्टर ने जान जोखिम में डालकर युवक को बाहर निकाल तो लिया लेकिन युवक की जान नहीं बच पाई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें -


मोदी कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच RJD का CM नीतीश पर हमला, विधायक ने दिया विवादित बयान


पटनाः दानापुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर आग लगने से मची अफरातफरी, लाखों के सामान जले