गया: दीपावली को लेकर गया अग्निमशन विभाग अलर्ट मोड पर है. दीपावली के पटाखे से कहीं किसी तरह की आग लगने पर मिनट में पहुंचने की रणनीति तैयार की है. खासकर दीपावली की रात दमकलकर्मी ऑन ड्यूटी रहेंगे. उधर, अग्निशमन विभाग ने दीपावली पर लोगों से पटाखा जलाने को लेकर कई एहतियात बरतने की अपील की है.
दमकल के 11 बड़े वाहन और 17 छोटे वाहन तैयार
खासकर, छोटे बच्चों के अभिभावक पटाखा जलाने के दौरान कई एहतियात बरतें. वहीं पटाखा और आग से बचने के लिए कई सुझाव भी दिए है. दीपावली पर पटाखा जलाने को लेकर आग लगने की संभावना बनी रहती है. ऐसी स्थिति में विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला अग्निशामालय पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दमकल के 11 बड़े वाहन और 17 छोटे वाहन तैयार हैं.
अगलगी की घटना को रोकने के जीविका दीदीयों ने किया जागरूक
शहर के विभिन्न स्थानों पर छोटे और बड़े दमकल की वाहन को तैनात की गई है. प्रखंड मुख्यालयों में भी दमकल की वाहन तैनात होंगे. उन्होंने बताया कि दिवाली के पूर्व प्रखंड, पंचायत स्तर पर अगलगी की घटना की रोकथाम, बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और जीविका दीदीयों के माध्यम से कहा गया है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी की घटना कम हो.
इलाके के हिसाब से तैयारियां
उन्होंने बताया कि शहर के कई इलाकों की सड़कें संकीर्ण रहने के कारण वैसे क्षेत्रों के लिए बड़े वाहनों के साथ साथ छोटे दमकल की वाहनों की तैनाती की गई. अगर अगलगी की घटना हो तो उसके तुरंत बाद आग पर काबू पाया जा सके. वहीं इसके लिए अग्निशमन विभाग के सभी जवान तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Patna News: सीपीआई MLC केदारनाथ पांडेय के निधन पर मुख्यमंत्री का शोक संदेश, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी दी श्रद्धांजलि