पटना: राजधानी पटना समेत पूरे देश में दिवाली (Diwali 2022) के त्योहार को लेकर धूम है. दीपावली का पर्व दीपों का त्योहार है. एक ओर जहां लोग इस दिन दीप जलाकर घर को जगमगाते हैं. वहीं दूसरी ओर पटाखे जलाना (Crackers in Diwali) भी इस त्योहार का एक हिस्सा है. खासकर दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने में बच्चे सबसे आगे रहते हैं. ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी होती है. 


कई बार सावधान रहने के बावजूद भी दुर्घटना हो जाती. लोग और बच्चे दिवाली के पटाखों से खुद को जख्मी कर लेते. ऐसे में तुरंत क्या करना चाहिए इस बारे में हम आपको जानकारी देंगे. पटाखे से घायल लोगों को तुरंत तो अस्पताल का रुख करना ही चाहिए, लेकिन उससे पहले घर में ये जरूरी चीजें जरूर कर लेनी चाहिए.


ठंडे पानी में जला हुआ हिस्सा रखें


पटाखे से अगर हाथ पैर जल जाता है तो तुरंत उसपर 10 से 15 मिनट तक ठंडे पानी का बहाव करें. या जलने वाले हिस्से को ठंडे पानी में रखें. इसके बाद किसी जानकार की मदद से पूछकर घर में रखी कोई दवा लगा लें. जरूरी नहीं कि घाव गहरा हो, लेकिन पटाखे के बारूद का जलन असहनीय होता है. घाव की गहराई के बारे में सचेत रहते हुए ये कदम उठाएं 


तुलसी के पत्ते लगाने से मिलती राहत


घाव पर तुरंत में तुलसी के पत्ते को लगाने से चंद राहत मिलती है. कहा जाता कि इससे जलन कम होती है. साथ ही संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता. दाग भी नहीं रहते. लोगों को फिर भी तुरंत अस्पताल की ओर रुख करना चाहिए. सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपने घाव की गहराई के बारे में जानें. ज्यादा जलने पर तुरंत ही पास के अस्पताल पहुंचे. या 102 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाएं और हॉस्पिटल जाएं. वहां तुरंत अपना इलाज कराएं. पटना के सभी अस्पतालों में पटाखे से जलने पर विशेष सेवाएं उपलब्ध हैं. हालांकि इससे भी ज्यादा जरूरी है कि ऐसी नौबत न आने दें. सावधानी के साथ पटाखे जलाएं. पटाखा जलाते समय खास कर चेहरा और आंख बचा कर रखें.


नारियल का तेल और छिले हुए आलू लगाने से दाग नहीं रहते


नारियल का तेल लगाने से जलन कम हो जाती है. साथ ही दाग भी नहीं बनता. घाव होने पर तुरंत ऐसा करेंगे तो दाग की संभावना कम हो जाएगी और जलन से राहत मिलेगी. फिर अस्पताल की ओर रुख कर सकते. इसके अलावा जलने पर आलू को पीस कर लगाने से भी राहत मिलती है. इसे जली हुई जगह रब करने से ठंडक मिलती और जलन भी कम हो जाती है. गाजर जले हुए घाव को ठीक करने के लिए काफी सही माना जाता. घाव होते ही तुरंत जली हुई जगह पर इसे लगाएं. इसके अलावा गाय के घी से भी घाव को ठीक किया जा सकता है. 


नोट:- दिवाली पर विशेष ध्यान दें कि इस तरह की स्थिति न उतपन्न हो. यदि आपका हाथ जल जाता है तो तुरंत 102 डायल करें और एंबुलेंस बुलाएं. इसके अलावा ज्यादा आवश्यकता है तो तुरंत अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज कराएं. यहां मुहैया सूचना सिर्फ रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की  जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.


यह भी पढ़ें- Diwali 2022: बिहार के सोनपुर में अयोध्या जैसा नजारा, दीपोत्सव के कार्यक्रम से जगमगाया शहर, नदी तट पर जले 1 लाख 51 हजार दीए