पटना: दीपावली (Diwali 2022) के अवसर पर पटना के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही. लोग काफी दिनों से जमकर खरीदारी कर रहे हैं. हर तरफ बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही. दूर दराज से लोग पटना में इस बार दीपावली मनाने अपने अपने घरों पर आए हैं. दो साल से कोरोना काल के कारण दीपावली पर हर तरफ शांति देखने को मिल रही थी. लोग इस पर्व को जैसे पहले मनाते थे उस तरह नहीं मना पा रहे थे, लेकिन दो साल के बाद दिवाली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 


पटाखों की दुकानों पर लोगों की भीड़


पटना के डॉक्टर्स कॉलोनी के पास पटाखों की दुकान में लोगों की भीड़ देखने को मिली. यहां लोग रॉकेट, अनार, चकरी, चटाई बम इत्यादि खरीदते नजर आए. इस बार पटना में लोग जमकर आतिशबाजी करने के मूड में दिख रहे. यह दिवाली कुम्हारों के लिए खुशियां लेकर आया है. दो साल से कोई आमदनी नहीं हो रही थी, लेकिन इस बार नजारा बिलकुल उलट है. कुम्हारों के द्वारा बनाए गए मिट्टी के दिये, खिलौने लोग ले रहे हैं. 




केले के पत्ते की खरीदारी


पटना के चित्रगुप्त नगर में लोग खरीदारी करते दिखे. शाम को लक्ष्मी गणेश की पूजा हर घर एवं मंदिरों में होती है. इसके लिए केले के पत्ते और फूलों की मालाओं की जरूरत पड़ती है. राजेंद्र नगर गोल चक्कर के पास केले के पत्ते एवं फूल मालाओं की बिक्री के लिए रखा गया है. बाजार में 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां मौजूद हैं. 




फुटपाथों पर अस्थायी दुकानें सुबह से ही सजी हैं


वहीं ज्वेलर्स की दुकान पर भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखने को मिली. फुटपाथों पर अस्थायी दुकानें सुबह से ही सज गई. दीपावली पर रिश्तेदारों व सगे संबंधियों को मिठाई व उपहार देने की भी परंपरा है. लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर उपहार देकर पर्व की बधाई देते हैं. ऐसे में छोटी दीपावली पर विभिन्न जगह मिठाई, जलेबी व गिफ्ट पैक के स्टॉल लगे हुए हैं जहां लोगों ने जमकर खरीदारी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Diwali 2022: गया में दिवाली पर अगलगी की संभावना को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट, जानिए क्या है तैयारियां