गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में होली के अवसर पर एसपी ने डीजे वाले बाबू गाना पर बैन लगाया है. एसपी ने होली को लेकर हुड़दंग को रोकने के लिए रविवार को बड़ा अभियान चलाया जिसमें कि पुलिस विभाग ने गोपालगंज के एक एक गांव में छापेमारी की और 111 डीजे और मशीन को जब्त किया. अगर डीजे वाले बाबू पर किसी को गाना गाते हुए हुड़दंग मचाते पाया गया तो उसके ऊपर तत्कालिक कार्रवाई की जाएगी. उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीजे को जब्त करने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है जिससे कि हड़कंप मचा हुआ है.
हुड़दंग से बचने के लिए हो रहे डीजे जब्त
होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही. फुलवरिया इलाके से आठ डीजे जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर थाना में रखा है. मोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने पांच डीजे जब्त किए हैं. थावे मीरगंज बगड़ गांव और अन्य जगहों पर डीजे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से होली को संपन्न करने के लिए चल रही. होलिका दहन और होली के अवसर पर हमेशा सुनने को मिलता कि कहीं ना कहीं लोग हुड़दंग में चीज समान और व्यक्ति को नुकसान पहुंचाते हैं. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है.
बॉन्ड भी भरवाया जाएगा
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि होली में डीजे पूर्णतया बंद रहेंगे. जहां डीजे बजने की सूचना मिल रही, वहां पुलिस छापेमारी कर डीजे को जब्त कर रही है. अधिक राशि का बॉन्ड भी भरवा रही है ताकि नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जा सके और होली महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाए. डीजे की आड़ में कुछ लोग शैतानियां किया करते हैं. गाना, डांस और शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हैं.
यह भी पढ़ें- ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा ‘बिहार है तैयार’? राज्य में रोजगार के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम, आप भी ले सकते लाभ