Jehanabad Stampede: जहानाबाद भगदड़ मामले में कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, 50 को भेजा गया नोटिस
Jehanabad News: सोमवार को बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, अब इस मामले को लेकर प्रशासन एक्शन में है.
![Jehanabad Stampede: जहानाबाद भगदड़ मामले में कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, 50 को भेजा गया नोटिस DM Alankrita Pandey and SP sent notices to 50 officials In Jehanabad Stampede case Jehanabad Stampede: जहानाबाद भगदड़ मामले में कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, 50 को भेजा गया नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/15/3d4b42de79d2804ab78fa3acaf916c071723690602827624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jehanabad Stampede: बिहार के जहानाबाद जिले में बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ के मामले में 43 पुलिसकर्मियों समेत 50 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे. जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में सात प्रशासनिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि दो प्रशासनिक अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें उस दिन उपस्थित होना चाहिए था. अन्य पांच अधिकारियों को कर्तव्य में लापरवाही के लिए नोटिस दिया गया है.’’
पांडे ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘जिन प्रशासनिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें दंडाधिकारी, अनुमंडल स्तर के अधिकारी, प्रखंड स्तर के अधिकारी, सिविल सर्जन और उप जिलाधिकारी शामिल हैं.’’
एसपी ने बताई कार्रवाई
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘जिला पुलिस ने 43 पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि उनकी मौजूदगी के बाद भी यह घटना कैसे हुई. जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार के लिए व्यापक स्तर पर पुलिस बल की तैनाती की योजना बनाई है, क्योंकि यह श्रावण का आखिरी सोमवार होगा. एसपी ने कहा कि उस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मखदुमपुर प्रखंड के बराबर पहाड़ी पर मंदिर के पास फूल विक्रेताओं और कुछ कांवड़ियों के बीच झड़प के बाद भगदड़ मची. बराबर पहाड़ी पर मंदिर परिसर के पूरे क्षेत्र को अब विक्रेता मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जिला पुलिस ने मंदिर परिसर के पास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में मखदुमपुर के पास एक अस्थायी अस्पताल भी खोला गया है.’’
भगदड़ में कई लोगों की हुई थी मौत
रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए थे. सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए थे. घटना के एक दिन बाद, पुलिस ने एक फूल विक्रेता को गिरफ्तार किया था. फूल विक्रेता की श्रद्धालुओं के साथ झड़प हुई थी, जिसके कारण वहां भगदड़ मची थी.
ये भी पढ़ें: Vijay Kumar Sinha: 'यह कोई सरकार...', बाहुबली अनंत सिंह की रिहाई पर विजय सिन्हा क्या बोल गए?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)