Chhath 2024: दिवाली खत्म होते ही बिहार में छठ की तैयारी तेज, DM-SSP ने लिया घाटों का जायजा
DM Chandrashekhar: डीएम ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और कोई दुर्घटना की आशंका न रहे. बैरिकेडिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है.
DM Chandrashekhar Inspected Chhath Ghats: दिवाली बीतते ही बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां तेज हो गई हैं. अब छठ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस दिख रहा है. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार (1 अक्टूबर) को दानापुर के नासरिगंज घाट, पालीगंज, मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के कई छठ घाट का निरीक्षण करने के लिए निकले. डीएम ने बताया कि पटना में 109 घाट हैं, जिसमें 101 घाट छठ करने लायक है. आठ घाट खतरनाक हैं.
छठ के दिन नाव परिचालन पर रोक
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. छठ के दिन नाव परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी, लेकिन जहां पीपा पुल से आवागमन हो रहा था और अभी नाव से आवागमन हो रहा है उन जगहों पर नाव चलेगी, लेकिन ओवरलोडिंग नाव नहीं होगी, क्योंकि जब तक पीपा पुल नहीं लग जाता है तब तक एकमात्र साधन नाव ही है तो उसे बंद करना संभव नहीं है.
DM, Patna and SSP, Patna talking to media personnel while inspecting Chhath ghats in different subdivisionz viz. Danapur, Paliganj and Masaudhi to monitor preparations going there.@officecmbihar @NitishKumar @IPRDBihar @PatnaPolice24x7 @bihar_police @patna_traffic… pic.twitter.com/aYeYiRhDR5
— District Administration Patna (@dm_patna) November 1, 2024
डीएम ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और कोई दुर्घटना की आशंका न रहे. सरकार के निर्देशानुसार सभी घाटों पर व्रतियों को पूरी सुविधा मिले, इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार गंगा नदी का जलस्तर पिछले साल की तुलना में करीब एक मीटर अधिक रहने की उम्मीद है. उसे ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारी भी छठ की तैयारी में जुटे
वहीं दिवाली के दूसरे दिन पटना पुलिस भी छठ को लेकर तैयारी में दिखी. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को दानापुर से लेकर गायघाट तक का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि छठ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुटे हैं. पटना में छठ के 101 घाट हैं, लेकिन कुछ बड़े-बड़े घाट हैं. यहां यातायात की समस्या बनी रहती है. उन जगहों पर कितने पुलिस बल लगाए जाएंगे इसका मुआयना हम लोग कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि अर्ध्य में शाम और सुबह समय पर पहुंचे तो यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी. रूट को लेकर भी चार्ट बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'NDA सरकार में वर्दी वाले भी सुरक्षित नहीं', सरकार पर बरसी RJD तो JDU ने कहा- बेटियों के सम्मान...