वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव हुए गया DM, कई अन्य अधिकारी भी संक्रमित
गया डीएम अभिषेक सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद डीएम संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. वहीं, सिविल लाइन्स थाना के 11 पुलिसकर्मी, 4 दारोगा, 1 प्रशिक्षु डीएसपी समेत कई अन्य अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
गया: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर की स्थिति बदतर है. इन चार जिलों से संक्रमण अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहा है. गया की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 911 नए मरीज मिले हैं. इस साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3833 हो गई है. वहीं, पिछले 15 दिनों में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
डीएम समेत कई अधिकारी संक्रमित
गया डीएम अभिषेक सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद डीएम अभिषेक सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, सिविल लाइन्स थाना के 11 पुलिसकर्मी, 4 दारोगा, 1 प्रशिक्षु डीएसपी, बाराचट्टी प्रखण्ड के बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीओ कैलाश महतो उनके चालक सहित प्रखण्ड कार्यालय के 12 कर्मी, ANMMCH के माइक्रोबायोलॉजी लैब के 11 कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
कोरोना मरीजों के लिए 584 बेडों की व्यवस्था
कोरोना संक्रमण की रफ्तार देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में आ गए हैं. गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की इलाज के लिए कुल 584 बेडों की व्यवस्था की गई है. फिलहाल 144 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में 440 बेड खाली पड़े हुए हैं. वहीं, जिले में 72 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सिनेशन का कार्य संचालित है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच आज होगी सर्वदलीय बैठक, बिहार सरकार ले सकती है कोई बड़ा फैसला