पटना: पटना के डीएम चंद्रशेखर (DM Chandrashekhar) ने स्कूल की छुट्टी को लेकर नया आदेश दिया है. अब 25 जनवरी तक सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. 8वीं कक्षा तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. बढ़ती ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. डीएम ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के आदेश की फिर अनदेखी की है. वैसे पटना के डीएम बोल चुके हैं कि दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों के तहत कक्षा 8 के स्कूलों को बंद रखने का न्यायिक आदेश निर्गत किया गया है. इसमें विभागीय अनुमति लेने का प्रावधान नहीं है. और न ही इसे किसी गैर-न्यायिक आदेश या पत्र से इसे बदला जा सकता है.
सिर्फ सक्षम न्यायालय ही आदेश की न्यायिक समीक्षा कर सकता है. विभाग चाहे तो विधिक मंतव्य प्राप्त कर सकता है.
पहले 23 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के थे आदेश
बता दें कि बढ़ती ठंड को लेकर डीएम चंद्रशेखर ने स्कूल में छुट्टी को लागू रखने का सख्त निर्णय जारी किया है. मंगलवार को उन्होंने फिर मौसम की ताजा हालत और पूर्वानुमान के मद्देनजर विमर्श के बाद 25 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया. इसके बाद 26 जनवरी, यानी गणतंत्र दिवस है और फिर शनिवार-रविवार है. स्कूल बंद होने से इस हफ्ते में बच्चों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. पहले 23 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश थे.
पटना के डीएम और केके पाठक आमने-सामने
वहीं, स्कूल बंदी को लेकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक काफी सख्त हैं. उन्होंने इसको लेकर प्रमंडल आयुक्तों को पत्र भेजा था. उन्होंने कहा था कि शिक्षा विभाग के निर्देश बिना स्कूल बंद करना ठीक नहीं है. इसके लिए शिक्षा विभाग की अनुमति लेने की आवश्यकता होगी. इस निर्देश के बाद प्रदेश के कई स्कूल खुल भी गए थे, लेकिन पटना के डीएम ने स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए थे. इस पर शिक्षा विभाग के अपर विभाग के सचिव केके पाठक ने एक्शन लिया है. अब इस मुद्दे पर पटना के डीएम और केके पाठक आमने-सामने आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार के राज्यपाल ने छह यूनिवर्सिटी में की चांसलर की नियुक्ति, CM नीतीश ने की थी मुलाकात