छपराः बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत की खबरों को जिलाधिकारी राजेश मीणा ने अफवाह बताया है. राजेश मीणा ने बताया कि ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. अब तक किसी भी व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत नहीं हुई है. डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह बातें कई दिनों से घूम रही हैं, लेकिन इसकी सच्चाई ऐसी नहीं है. ये सिर्फ अफवाह है. उन्हें जैसे ही इस बात की सूचना मिली थी वे कई आला अधिकारी के साथ मकेर के जगदीशपुर गांव में जांच के लिए गए थे लेकिन पता चला कि वहां कोई घटना नहीं हुई है. ठंड लगने से एक बुजुर्ग की मौत होने की बात सामने आई.


वहीं, सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम को भेजकर जांच कराई गई थी. मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा को भेज कर जांच कराई गई लेकिन शराब से मौत की बात अफवाह निकली. कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार जहरीली शराब से मौत होने की अफवाह फैल रही है लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हम लोगों के संज्ञान में अब तक जहरीली शराब से मौत होने की बात नहीं आई है.


यह भी पढ़ें- Politics: यूपी इलेक्शन की बिहार में भी चर्चा, अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने से खुश हैं सुशील कुमार मोदी, कह दी बड़ी बात 


क्या कहते हैं परिजन?


प्रशासन ने मृतक के घर वालों से बात की स्थानीय मुखिया और मुखिया संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में भी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मुआयना किया. बातचीत और जांच-पड़ताल के बाद मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने किसी की जहरीली शराब से मौत होने की बात से सीधे-सीधे इनकार किया. साथ ही मुखिया संघ के अध्यक्ष ने भी बयान जारी कर कहा कि शराब से हुई मौत भ्रामक है.


कहा गया कि अमनौर थाना क्षेत्र के नरसिंह भानपुर गांव में रामनाथ राय नाम के एक बुजुर्ग की मौत हुई थी. मृतक के परिजनों ने मौत का कारण शराब पीना बताया था लेकिन जब पोस्टमार्टम हुआ और मेडिकल टीम ने रिपोर्ट दिया तो मौत की वजह ठंड बताई गई.


यह भी पढ़ें- पटना हाई कोर्ट ने लगाई राज्य सरकार को फटकार, कहा- क्यों ने मानें कि शराब के अवैध व्यापार में पुलिस की मिलीभगत?