रोहतासः बिक्रमगंज की शिवपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह के आवास पर गुरुवार की देर रात हमला किया गया और फायरिंग के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले में एक चिकित्सक सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 14 खोखे भी बरामद किए हैं.


शिवपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह और बिक्रमगंज के एक हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. कमेंद्र कुमार सिंह के बीच पुरानी रंजिश है. इसी रंजिश में डॉक्टर और उसके समर्थकों द्वारा हमले को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी फुटेज में भी लाठी-डंडों से लैस लोग तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. पहले भी डॉक्टर पर लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.


घटना के बाद मुखिया के समर्थक भी नाराज


बिक्रमगंज थाना में ही इस साल पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं. विभिन्न मारपीट और गंभीर मामलों में चिकित्सक डॉक्टर कमेंद्र कुमार सिंह को नामजद किया गया है. घटना को लेकर गांव में तनाव है. इस हमले के बाद मुखिया के समर्थक भी नाराज हैं. गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. गिरफ्तार डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है.


मुखिया के घर हमले के पहले थाने गया था डॉक्टर


प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि डॉक्टर कमेंद्र के साथ कई लोग गुरुवार की रात नौ बजे थाना में आए थे और कहा कि शिवपुर मुखिया अमित सिंह को गोली मारने जा रहा हूं. मना करने पर बदतमीजी करते हुए थाना से गाड़ी पर बैठकर मुखिया के घर जाकर घर में घुस कर तोड़फोड़ और फायरिंग की गई है.


डॉ. कमेंद्र सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से 14 खोखा भी बरामद किए गए हैं. डॉ. समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: आईएएस सुधीर कुमार के मामले में RJD पर भड़के मांझी, कहा- CM नीतीश को बदनाम ना करें


बिहारः भोजपुर में कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से लूट, अपराधियों ने कई राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग