जहानाबादः कोरोनाकाल में जिम्मेदारी से काम करें चिकित्सक, DM ने कहा- हर तैयारी कर रहा जिला प्रशासन
जहानाबाद जिलाधिकारी नवीन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दी जानकारी.डीएम ने कहा- जिला प्रशासन सदर अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड सेंटर की सुविधाओं पर रख रहा नजर.
जहानाबादः सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड या डेडिकेटेड कोविड सेंटरों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह बात जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी चिकित्सक संकट के समय पूरी मुस्तैदी, संवेदनशीलता व जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें और समय पर आएं.
डीएम नवीन कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ डॉक्टरों के ड्यूटी से गायब रहने व निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने की सूचना मिलती रही है. मजबूरी में वहां पहले से ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को ओवरटाइम करना पड़ता है. उन्होंने सिविल सर्जन से ऐसे डॉक्टरों व कर्मियों को चिह्नित कर उनकी सूची बनाने के लिए कहा.
कोरोना को देखते हुए इन दिनों लगातार मरीजों की संख्या भी अस्पताल में बढ़ रही है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा ज्यादातर लोगों के पास सरकारी अस्पताल ही इलाज का बड़ा विकल्प है. ऐसे में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की सुविधाओं को दुरुस्त रखने की जरूरत है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कई लोग दूसरी बीमारी की वजह से भी आते हैं ऐसे में यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि इमरजेंसी वार्ड में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं रह सकें. इससे दूसरे गंभीर मरीजों को संक्रमण का खतरा रहता है.
सुविधाओं में नहीं होने दी जाएगी कोई कमी
डीएम नवीन कुमार ने अधिकारियों को भरोसा देते हुए कहा कि जिला प्रशासन सदर अस्पताल व डेडिकेटेड कोविड सेंटर की सुविधाओं पर लगातार नजर रख रहा है. जिला प्रशासन सुविधाओं में कोई कमी नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को दवाई की आवश्यकता होने पर तुरंत प्रभारी अधीक्षक, सदर अस्पताल अथवा प्रबंधक से संपर्क कर आपूर्ति कराने के लिए तत्परता दिखानी चाहिए ताकि दवा की कमी से मरीजों की परेशानी नहीं बढ़ सके.
गंभीर रूप से संक्रमित अब तक 154 लोग हुए स्वस्थ्य
नवीन कुमार ने कहा कि डेडिकेटेड कोविड सेंटर में गंभीर रूप से संक्रमित तीन मरीजों के ठीक होने के बाद शनिवार को यहां अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बीते 15 दिनों में इस सेंटर से 154 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों को ठीक करने में डीसीएचसी में फिजियोथेरेपिस्ट ने भी अच्छी भूमिका निभाई है. व्यायाम व योगाभ्यास से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को निरंतर फेफड़ों व सांस की प्रणाली को सुचारू रखने के लिए जरूरी व्यायाम भी करवाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
CM नीतीश ने दिया निर्देश, ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच की संख्या बढ़ाएं; हर जरूरी कदम उठाएं
VIRAL VIDEO: लॉकडाउन में तमंचे पर डिस्को, ‘रिवॉल्वर रानी’ के साथ शादी में लगे ठुमके