Supaul Dog Bite News: सुपौल जिले के जदिया थाना (Jadia Police Station) क्षेत्र के बघेली गांव में इन दिनों कुत्तों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है. दरअसल, बीती रात यहां आवारा कुत्तों ने झुंड बनाकर जमकर उत्पाद मचाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात से लेकर अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों को ये कुत्ते अपना निशाना बना चुके हैं. इसके अलावा लगभग एक दर्जन से ज्यादा जानवरों पर भी इन कुत्तों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
बच्चों और महिलाओं के बनाते हैं निशाना
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि रमजान का समय होने की वजह से हम लोग शाम के बाद मस्जिद चले जाते हैं. मस्जिद में तरावीह की नमाज में समय लग जाता है. घर पर सिर्फ बच्चे और महिलाएं ही रहती है. बच्चे घर के बाहर खेल रहे होते हैं, उसी दरमियान आवारा कुत्ते झुंड बनाकर आ जाते हैं. ये कुत्ते पहले बच्चे को निशाना बनाते हैं, जब बच्चों के शोर मचाने पर घर की महिलाएं निकलती हैं, तो एक के बाद एक सभी को आवारा कुत्ते निशाना बनाना शुरू कर देते हैं. लोगों ने बताया कि ये कुत्ते घर के बाहर बंधे पालतू जानवरों पर भी हमला कर उसे काटकर खाने लगते हैं.
जख्मियों में 5-6 बच्चे भी शामिल
सभी घायलों को जख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अस्पताल के डॉक्टर डॉ. श्रवण कुमार की निगरानी में सभी जख्मियों का इलाज किया जा रहा है. डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि डॉग बाइट का मामला है, अभी तक आठ दस डॉग बाइट के मामले आ चुके हैं. सभी का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जख्मियों में पांच से छह बच्चे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Violence: अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- 'लोगों को सीधा करना...'