गोपालगंजः बाहुबली पूर्व सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता काली प्रसाद पांडेय के घर में कुत्ते ने बवाल करा दिया है. भले ही सुनकर अजीब लगे लेकिन यह बात सोलह आने सच है. कुत्ते के कारण ना सिर्फ पिता-पुत्र आमने-सामने आ गए हैं, बल्कि बात थाने तक पहुंच चुकी है. दिल्ली के सरिता विहार थाने में पुलिस को हस्तक्षेप करनी पड़ी है.
बेटे ने लगाया हत्या करा देने का आरोप
अब अपने बाहुबली पिता के खिलाफ उनके बड़े बेटे पंकज पांडेय सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे हैं कि उनको अपने पिता से ही खतरा है. सोशल मीडिया पर पंकज ने अपने पिता और छोटे भाई धीरज पांडेय पर जान से मारने की धमकी देने और घर से बेदखल करने का आरोप लगाया है. पंकज पांडेय ने कहा है कि जब उनके पिता और परिवार को जरूरत पड़ी तो वे मदद करने के लिए मौजूद रहे. उन्होंने पिता की राजनीतिक करियर से लेकर हर समय उनकी मदद की.
कहा कि कांग्रेस से टिकट लेने से लेकर हर कदम पर साथ रहे. जब पिता की बीमारी में उनकी हालत गंभीर थी, तब भी वे उनका इलाज कराने में लगे रहे. अब उनके पिता और छोटे भाई घर से बाहर निकाल रहे हैं. उनके ऊपर झूठा मुकदमा किया गया है. पुलिस के बार-बार बुलाने और दबाव की वजह से वे मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर कर डाली है जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे पंकज: काली
वहीं, इस वीडियो को लेकर जब पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है. जिसमें वे कोई कमेंट नहीं करेंगे. मगर उन्होंने इतना जरूर कहा कि घर में जनेव था. उनके व उनके परिवार के लिए आने-जाने का सभी इंतजाम किए, वे नहीं आए.
दिल्ली के घर में कुत्ता लाकर रख दिया. जो कमरे में घुसकर बिछावन पर सोता था. पूजा-पाठ करने के दौरान भी खलल पैदा कर रहा था. पूरी तरह से हमें प्रताड़ित करने का काम किया गया. उसे कई चैनल में नौकरी लगवाई, वहां से छोड़ दिया. बाद में चैनल खोलने के लिए आठ लाख रुपये भी दिए. अब किसी भी संपत्ति में उनके तीनों बेटों का कोई अधिकार नहीं है. सभी संपत्ति उनकी खुद की कमाई है. उन्होंने कहा कि वे अपने बड़े बेटे को घर से बेदखल कर चुके हैं.
बता दें कि काली प्रसाद पांडेय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 के चुनाव में कांग्रेस की लहर में निर्दलीय शेर छाप चुनाव चिह्न से जेल से चुनाव लड़े और रिकॉर्ड वोट से लोकसभा पहुंचे थे. उनी छवि देश में बाहुबली सांसद की रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बांका में छत गिरने से मलबे में दबा परिवार, बच्चे की मौत, 2 बच्ची और मां की हालत गंभीर