बिहार: कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज नहीं ली है तो ना करें चिंता, राज्य में इस तीन दिन चलेगा डोर टू डोर वैक्सीनेशन ड्राइव
सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाएं. बाहर से आने वाले जो लोग अगर कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उनका आरटीपीसीआर जांच कर यह कन्फर्म हो लें कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को सीएम आवास स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (Pratyay Amrit) ने कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों को लेकर विभाग की ओर से किए जा रहे कामों की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के साथ ही ब्लैक फंगस, टीबी सहित अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी दी.
डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि छठ महापर्व के पहले कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान और तेज किया जाएगा और कोरोना जांच (Corona Test) की संख्या और बढ़ाई जाएगी. 18, 19 और 20 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.
उन्होंने डब्लूएचओ द्वारा मोतिहारी जिले के वैक्सीनेशन को लेकर किए गए सर्वे की भी जानकारी दी. मालूम हो कि डब्लूएचओ के सर्वे में जानकारी दी गई है कि मोतिहारी जिले में 96 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.
इधर, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बचे हुए लोगों का टीकाकरण तेजी से कराएं. आधार कार्ड नहीं रहने के कारण जिनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, उनका किसी दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण कराएं और उनका आधार कार्ड भी अवश्य बनवाएं.
मुख्यमंत्री ने अलर्ट रहने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली और छठ महापर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, उन सबका कोरोना जांच कराएं. अगर उनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है तो उनका टीकाकरण भी जरूर कराएं. अन्य राज्यों में बिहार के रह रहे लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से यह जानकारी दें कि अगर उन्होंने अपना टीकाकरण और आरटीपीसीआर जांच करा लिया है, तो उसका प्रमाण पत्र साथ रखें.
कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतें
सीएम नीतीश ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और इंटर स्टेट बॉर्डर चेक प्वाइंट बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखें. इन जगहों पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था रखें. नेपाल से सटे राज्य के सीमावर्ती जिलों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतें. टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना जांच भी महत्वपूर्ण है. कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाएं. बाहर से आने वाले जो लोग अगर कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उनका आरटीपीसीआर जांच कर यह कन्फर्म हो लें कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत और जागरूक करते रहें.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: वर्चस्व की लड़ाई में कुख्यात की हत्या, गिरफ्तारी के लिए ढूंढ रही थी पुलिस
बिहार: डायन के आरोप में बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस