आरा में डबल मर्डर, सनकी शख्स ने की वृद्ध की निर्मम हत्या, नाराज लोगों ने जिंदा जलाकर ले ली आरोपी की जान
ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी मुटुर यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसने सोमवार की दोपहर में बकरी गांव के ही रहने वाले डिग्री चौधरी की उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह खेत में अकेले काम कर रहा था.
आरा: बिहार के आरा जिले में सोमवार को डबल मर्डर की घटना सामने आई है. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव की है, जहां शख्स को पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद आक्रोशित भीड़ ने उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार भीड़ ने जिस शख्स को मार डाला, उसने गांव के ही एक बुजुर्ग की हत्या कर उसे खेत में जला दिया था. उसकी इसी करतूत से आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे भी मौत के घाट दिया.
खेत में काम कर रहे वृद्ध पर बोला हमला
मृतक की पहचान मुटुर यादव के रूप में की गई है, जिसकी उम्र लगभग 30-35 साल बताई जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक मुटुर यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसने सोमवार की दोपहर में बकरी गांव के ही रहने वाले डिग्री चौधरी की उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह खेत में अकेले काम कर रहा था. लोगों की मानें तो आरोपी उनके पास पहुंचा और अचानक से उनके ऊपर हमला बोल दिया. आरोपी ने वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर खेत में रखे सूखे पत्तों से चिता बनाकर, शव को आग लगा दी. अभी मृतक की लाश आधी ही जली थी कि कुछ ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई.
अरोपी की लोगों ने जिंदा जलाकर कर दी हत्या
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने आरोपी को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. आक्रोशित भीड़ ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया, जिसके जलकर उसकी भी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि मुटुर यादव मानसिक रूप से बीमार था और वह लोगों को परेशान करता था. अक्सर लोग उसकी हरकतों से नाराज हो जाते थे.
जांच में जुट पुलिस
इस घटना के बाद इलाके के लोग सकते में आ गए हैं. चारों ओर इसकी चर्चा हो रही है. पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. भोजपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. कई पुलिस अफसर घटना की तफ्तीश में लगे हैं. पुलिस की ओर से घटना की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात भीड़ ने दिल दहला देने वाली इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -
लालू यादव की सलामती के लिए रोजा रखेंगी बेटी रोहिणी आचार्य, ट्वीट कर कही ये बात
बिहार: SHO समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ का है आरोप