DPO Suspended Teacher: बिहार के बांका जिला के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर कई तरह के गंभीर प्रकृति के आरोपों की शिकायत पाए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसमें भारत माता की जय बोलने पर टीका-टिप्पणी करना भी शामिल है. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र भी जारी कर दिया है.


भारत माता की जय बोलने पर की थी टीका-टिप्पणी


दरअसल, संजय गांधी बालिका उच्च विद्यालय विश्वासपुर, अमरपुर के विशिष्ट शिक्षक मोहम्मद हसन रजा पर विद्यालय कार्यकाल में अध्ययनरत बच्चों के पढ़ाई करने के लिए दिए गए उपस्कर पर गहरी नींद में सोने, कुर्सी पर बैठे हुए सोने और बिहार राज्य प्रार्थना गीत करवाने में बाधा पहुंचाने, पोषक क्षेत्र के बाहरी बच्चों को विद्यालय में कबड्डी खिलाने और राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने पर टीका-टिप्पणी करने संबंधित गंभीर प्रकृति के आरोपों की शिकायत प्राप्त हुई थी.


वहीं इस संबंध में पूछने पर डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कई बार विशिष्ट शिक्षक मोहम्मद हसन रजा को विद्यालय अवधि में सोता हुआ पाया गया है, समझाने के बाद भी वे लगातार जानबूझकर अनुशासनहीनता का परिचय देते आ रहे थे, जिसके कारण उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है.


विशिष्ट शिक्षक मोहम्मद हसन रजा के अलावे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन पर विद्यालय की कक्षाएं समय से संचालित नहीं करने, अपार कार्ड बनाने में अनियमितताएं बरतने जैसे कई आरोप लगे हैं. इसके अलावे शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के हाफ सीएल पर भी रोक लगा दी है. इधर डीएम अंशुल कुमार ने शिक्षकों से अनुशासन बनाए रखने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने को कहा है.


हसन रजा के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं


डीपीओ संजय कुमार यादव ने बताया कि हसन रजा के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं. कई साक्ष्य भी विभाग के पास हैं. उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है. बताया गया कि विद्यालय की विभिन्न गड़बड़ियों पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सह विशिष्ट शिक्षक राजीव कुमार से भी विभिन्न आरोपों में स्पष्टीकरण मांगा गया है. मालूम हो कि विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय राय को भी विभिन्न आरोपों पर कुछ दिन पहले हटा दिया गया है. इसके बाद वे चिकित्सा अवकाश में चल गए हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar Naxalites: लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली मधुकोड़ा गिरफ्तार