पटनाः देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) की आज पुण्यतिथि है. तीन दिसंबर 1884 को उनका जन्म बिहार के सिवान जिले के जीरादेई में हुआ था. 28 फरवरी 1963 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. आज उनकी पुण्यतिथि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ट्वीट कर याद किया है. नीतीश कुमार ने लिखा- "भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन." वहीं अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर देश के पहले राष्ट्रपति को याद किया है.


भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- "स्वाधीनता आंदोलन के अग्रदूत, स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न' डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन. भारतीय संविधान में आपके अमूल्य योगदान के लिए देश आपको सदैव स्मरण करता रहेगा."



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 11 साल की उम्र में पप्पू यादव कर चुके हैं ये काम, कहा- मर गए तो कोई बात नहीं, बच गए तो नाश कर देंगे


डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय


डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म बिहार के सिवान जिले के जीरादेई में हुआ था. उन्होंने साल 1915 में लॉ में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की थी. कहा जाता है कि उनके जीवन पर उनके गुरु गोपाल कृष्ण गोखले के विचार और महात्मा गांधी ने गहरा प्रभाव डाला था. उन्होंने अपनी आत्मकथा में इस बात का जिक्र भी किया था कि उन्होंने गोपाल कृष्ण से मिलने के बाद आजादी की लड़ाई में शामिल होने का फैसला किया था. इसके बाद वो परिवार की रजामंदी लेकर स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल हुए. बताया जाता है कि महात्मा गांधी खुद राजेंद्र प्रसाद के निर्मल स्वभाव व उनकी योग्यता को लेकर काफी प्रसन्न हुए थे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव के साथ हाथ मिलाने जा रही यह पार्टी, विरोधियों के लिए किसी झटके से कम नहीं, हो गई पूरी तैयारी