पटना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) 18 अक्टूबर को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगी. बिहार दौरे के क्रम में वे 18 अक्टूबर को बिहार का चौथा कृषि रोड मैप लॉन्च करेंगीं. इसके अलावा उनके मोतिहारी और गया जाने का भी कार्यक्रम है. राष्ट्रपति अपने दौरे के पहले दिन यानी 18 अक्टूबर को पटना पहुंचने के बाद बापू सभागार में बिहार के चौथे कृषि रोड मैप का विधिवत शुभारंभ करेंगी. इस दिन बापू सभागार में दो हजार किसान सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहेंगी.
राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन
18 अक्टूबर को राष्ट्रपति के आगमन पर राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा है. इस भोज में प्रदेश के गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे. इस भोज को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. इसी दिन राष्ट्रपति पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर में मत्था टेकने भी जाएंगी. राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. 19 अक्टूबर को राष्ट्रपति मोतिहारी जाएंगी जहां महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. इसी दिन शाम को पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी.
सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी
20 अक्टूबर को वे पटना से गया जाएंगी जहां दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. इस दिन उनके महाबोधि मंदिर भी जाने की संभावना है. इसके बाद गया से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. राष्ट्रपति के बिहार आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं.
पटना शहर का ट्रैफिक रूट बदला
पटना के ट्रैफिक एसपी पुरण कुमार झा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर शहर में ट्रैफिक रूट को लेकर जानकारी दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर शहर में रूट बदले गए हैं. आज अगर शहर में आप निकलते हैं तो रूट को पहले समझ लें ताकि परेशानी न हो.