Dream 11: नवादा का ये शख्स रातों-रात बना करोड़पति, OMG! ड्रीम 11 ने खोल दी DJ संचालक की 'बंद' किस्मत
Nawada News: राजू राम ने बीते दो सालों में 85 हजार रुपये खेल में लगाए हैं. इस बार उनकी किस्मत चमक गई है. राजू अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक छोटे से कस्बे में रहते हैं.
![Dream 11: नवादा का ये शख्स रातों-रात बना करोड़पति, OMG! ड्रीम 11 ने खोल दी DJ संचालक की 'बंद' किस्मत Dream 11: This man of Nawada became a millionaire overnight, DJ operator won one crore in Dream 11, luck shines among Lakhs of People ann Dream 11: नवादा का ये शख्स रातों-रात बना करोड़पति, OMG! ड्रीम 11 ने खोल दी DJ संचालक की 'बंद' किस्मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/0e67521cfa7b05362d3eb7147098fa351672413517445576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक छोटे से कस्बे में रहने वाले युवक की किस्मत रातों रात बदल गई. विजेता राजू राम पिछले दो सालों से ड्रीम 11 पर भाग्य आजमा रहे हैं. इस शख्स ने एक करोड़ रुपये जीते हैं. विजेता राजू राम पिपरा खुर्द निवासी स्व. बालेश्वर राम के पुत्र हैं और गांव में डीजे का संचालन करते हैं. राजू बीते दो सालों से ड्रीम 11 पर पैसे लगा रहे थे. इस बार उनकी किस्मत चमक गई और करोड़पति बन गए हैं.
दो सालों में लगाए 85 हजार और बन गए करोड़पति
राजू ने बताया कि उन्हें क्रिकेट का शौक है. पिछले दो सालों से मोबाइल पर ड्रीम 11 एप पर पैसा लगा रहे थे. अब तक तकरीबन 85 हजार रुपये लगा चुके हैं, लेकिन अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली. कभी कभी कुछ जीत हासिल होती थी. इस बार फिर 49 रुपये की बाजी लगाई और एक करोड़ रुपये की बड़ी राशि जीतने में कामयाब हुए. गेम टैली बोर्ड में नम्बर एक का रैंक लाते हुए एक करोड़ रुपये जीते. राजू ने कहा कि जब वह खेल रहे थे तब 35 लाख लोग भी अपना भाग्य आजमा रहे थे.
परिवार में खुशी की लहर
वहीं राजू ने बताया कि ब्रिस्बेन हिट और सिडनी थंडर टीम से खिलाड़ियों को चुनते हुए अपनी टीम बनाई थी. राजू की इस कामयाबी के बाद घर परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है. राजू के घरवाले भी बहुत खुश हैं. बता दें कि ड्रीम 11 में ही बिहार के एक युवक ने करोड़ों रुपये जीते थे. रातों रात उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए. आजकल की युवा पीढ़ी इस एप के जरिए खूब सारे पैसे लगाते हैं. जिनकी किस्मत चमकती वह करोड़पति बन जाते हैं. हालांकि देखा जाए तो लाखों लोगों में कुछ लोग ही करोड़ों रुपये जीत पाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)