(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अजब-गजबः बिहार के सिवान में चाय लेने के लिए ड्राइवर ने रोक दी ट्रेन! रेलवे फाटक पर लोग करते रहे इंतजार
ग्वालियर मेल एक्सप्रेस सुबह 5:27 पर सिवान स्टेशन पहुंची थी. ट्रेन का गार्ड चाय के लिए ट्रेन से उतर कर सिसवन ढाला स्थित चाय की दुकान पर आ गया. ये बात ड्राइवर को पता था.
सिवानः चाय के शौकीनों की भी अजब-गजब कहानी है. ये तस्वीर सिवान के सिसवन ढाला की है. अभी तक आपने देखा होगा कि चार पहिया या दोपहिया वाहनों पर सवार लोगों को जब चाय पीने का मन करता है तो सड़क किनारे गाड़ी लगाकर पी लेते हैं, लेकिन सिवान की एक तस्वीर सामने आई है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि चाय पीने के लिए उसने ट्रेन रोक दी और चाय लेने लगा. रेलवे अधिकारी का कहना है कि ट्रेन रुकी थी या नहीं इसकी जांच कराई जाएगी.
कहा जा रहा है कि तस्वीर शुक्रवार सुबह की है. ट्रेन नंबर 11123 डाउन झांसी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने 91 ए सिसवन ढाला पर चाय पीने के लिए ट्रेन रोक दी. ट्रेन का गार्ड ढाला के पास स्थित दुकान से चाय लेकर आया और फिर इंजन में सवार हुआ. ढाला बंद था और लोग इंतजार करते रहे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद तेज प्रताप का बड़ा दावा, बोले- 'सरकार बनाएंगे, हुई सीक्रेट बात'
ट्रेन का गार्ड पहले से ढाला (रेलवे फाटक) पर था
झांसी यानी ग्वालियर मेल एक्सप्रेस सुबह 5:27 पर सिवान स्टेशन पहुंची. इसी दौरान ट्रेन का गार्ड चाय के लिए ट्रेन से उतर कर सिसवन ढाला स्थित चाय की दुकान पर आ गया. तब तक ट्रेन खुलने का समय हो गया. सुबह 5:30 पर सिवान स्टेशन से ट्रेन खुल गई. ड्राइवर को यह पहले से पता था कि गार्ड ढाला पर है इसलिए वह धीमी गति में ट्रेन ढाला पर लाया और फिर ट्रेन को रोक दी.
गार्ड दोनों हाथ में चाय का कप लिए हुए ट्रेन की इंजन पर गया पहले ड्राइवर को चाय दी. इसके बाद खुद इंजन में सवार हुआ. मामले में स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार का कहना है कि इस तरह का फोटो संज्ञान में आया है. फोटो को अधिकारियों को भेजा गया है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- OMG! कैदी ने गेंद में छिपाकर रखी थी मोबाइल और केबल, देखकर सुरक्षाकर्मी रह गए हैरान, मचा हड़कंप