छपरा: बिहार में शराब खोजने के लिए 60 लाख के ड्रोन को लगाया गया था. ड्रोन (Drone) गायब हो जाने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि पटना से 9 दिनों पहले ड्रोन 4 मई को उड़ा था. छपरा के तेलपा इलाके में शराब की तलाश करने आई ड्रोन अचानक गायब हो गई. इस ड्रोन का संपर्क टूट गया और ड्रोन गायब हो गया. इस बीच लोगों ने बताया कि 9 दिनों के बाद भी ड्रोन अब तक नहीं मिल पाया है. पब्लिक अनाउंसमेंट भी किया गया लेकिन ड्रोन नहीं मिल सका है. ड्रोन की तलाश अब भी जारी है. वहीं, इस मद्दे को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है.


छपरा के तेलपा से ड्रोन गायब


बताया जा रहा है कि बिहार में यह एकमात्र ड्रोन था. हवाई जहाज की तरह दिखने वाला ड्रोन सुदूर जगह पर शराब की भट्ठियों को चिन्हित करता है और इस संबंध में अधिकारियों को जीपीएस मैसेज भी भेजता है. चार मई को पटना से उड़ान भरने के दौरान छपरा के तेलपा से ड्रोन गायब हो गई है और इससे संपर्क टूट गया. जानकारी के अनुसार लगभग 100 किलोमीटर तक इस ड्रोन का रेंज है.


शराब भट्ठियों की मिलती थी जानकारी


बताया जा रहा है कि पटना से ही मध्य निषेध विभाग के कंट्रोल रूम से ड्रोन ऑपरेट होता था. ड्रोन के लापता होने के बाद पुलिस और मध्य निषेध की टीम उसकी खोज कर रही है. इसकी मदद से विभाग को पटना के आसपास के तमाम जिलों में शराब भट्ठियों की लोकेशन की जानकारी आसानी से मिल जाती थी. इस ड्रोन की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है. हवाई जहाज की तरह दिखने वाला ड्रोन शराब कारोबारियों को भ्रमित कर देता था. इसकी बनावट ऐसी है कि ऊंचाई पर शराब कारोबारियों को हवाई जहाज समझ आता था, लेकिन हाई रेसोलुशन कैमरा से लैस यह ड्रोन काफी ऊंचाई से भी साफ-साफ अच्छी तस्वीर कैमरे में कैद कर लेता है.


ये भी पढ़ें: Watch: दिव्य दरबार में कैसे पर्चा निकालकर लोगों के बारे में बताते हैं बाबा बागेश्वर? इस वीडियो को देख कर समझिए