Bihar News: बेगूसराय में चार बच्चे नदी में लापता तो बांका में डूबने से दो की हुई मौत, मचा हाहाकार
Bihar Flood: मानसून के आते ही बिहार की सभी नदियां उफान पर हैं. वहीं, बेगूसराय और बांका जिले की नदी में बच्चों की डूबने की सूचना के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
Bihar News: बिहार के दो अलग-अलग जिलों में नदी में आठ बच्चों की डूबने की सूचना है. बेगूसराय में गंडक नदी में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए. सभी की उम्र 10 से 12 साल की है. शव को निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया गया है. वहीं, बांका के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन नदी में स्नान करने के दौरान भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई, जबकि इसी दौरान दो अन्य छोटे बच्चे को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया. उन दोनों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
दोनों मृत बच्चे की पहचान बांका शहर निवासी सह वाहन मिस्त्री बाबू कुमार की 11 वर्षीय पुत्री और 9 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है.
दोनों बच्चे थे सगे भाई-बहन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बांका में शुक्रवार की शाम स्कूल की छुट्टी के बाद चार बच्चे चांदन नदी में स्नान करने चले गए. स्नान दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और सभी डूबने लगे. इसी क्रम में ग्रामीणों की नजर डूबते बच्चों पर गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने दो डूबते बच्चों को किसी तरह से बाहर निकाल लिया, लेकिन दो बच्चे जो सगे भाई-बहन थे, उन्हें नहीं बचाया जा सका. जब तक ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
हालांकि घटना के बाद चारों बच्चों को लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य बच्चों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें सामान्य स्थिति में घर भेज दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने बांका शहर के शास्त्री चौक को जाम कर दिया. इससे बांका-ढाका मोड़ मुख्य सड़क मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी व बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.
ये भी पढे़ं: Bihar News: गोपालगंज में सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा, दम घुटने से दो लोगों की मौत