भागलपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच दवाओं की कालाबाजारी का खेल शुरू हो गया है. जीवन रक्षक दवाइयां बाजार से गायब हो गई हैं. वहीं, कुछ दवा दुकानदारों ने अधिक कीमतों पर दवा की बिक्री शुरू कर दी है. इधर, प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. 


जिलाधिकारी के निर्देश पर की कार्रवाई


इसी क्रम में बिहार के भागलपुर जिले में दवा की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ड्रग विभाग के संयुक्त निरीक्षक द्वारा जीरोमाइल स्थित हनुमान मेडिकल हॉल में बुधवार को छापेमारी की गई.


संयुक्त औषधि निरीक्षक की नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान दुकानदार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव में काम आने वाले कई दवाओं का दाम ग्राहकों से ज्यादा वसूले जाने की बात स्वीकार की गई. इसके बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों ने कई दवा और कागजात को सील करते हुए दुकानदार के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही. 


विभागीय स्तर से होगी आगे की कार्रवाई


औषधि विभाग के द्वारा लगातार दवाओं के कालाबाजारी पर रोकथाम को लेकर किए जा रहे छापेमारी से दवा का कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों में हड़कंप का माहौल है. इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने बताया कि कालाबाजारी की सूचना मिली थी. उसी आलोक में छापेमारी की गई है. इस दौरान दवा दुकानदार द्वारा दवाइयों का पक्का रसीद नहीं दिखाया गया, जिस वजह से दवाइयों के बिक्री पर रोक लगा दी गई है. अब विभागीय स्तर से आगे की कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें -


बिहार: एक साल के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली, गृह विभाग ने जारी किया आदेश 


बिहार: कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाएगी सरकार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश