पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना, बेचना और रखना सब जुर्म है. लेकिन कानून को ठेंगा दिखा लोग शराब पीते भी हैं और बेचते भी हैं. कई बार तो जिनके ऊपर शराबबंदी को पालन कराने और लोगों को शराब नहीं पीने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी है, वो भी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखते हैं. ताजा मामला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) के गृह जिला कठिहार का है, जहां शराब के नशे में धुत बीजेपी (BJP) व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मीडिया पर लगाया ये आरोप
वायरल वीडियो में राकेश चौधरी नशे में डगमगाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो जिले के सही चौक का है, जहां शराब के नशे में धुत नेता से एक शख्स सवाल-जवाब कर रहा है. इधर, बीजेपी नेता कहते हैं कि वह और उनकी पार्टी शराबबंदी का पूर्ण रूप से पालन कर रही है. मीडिया वाले फालतू में वीडियो बनाकर उनकी छवि को खराब करना चाहते हैं.
पार्टी नेताओं के साथ है उठना-बैठना
हालांकि, जिस अंदाज में बीजेपी नेता ये बोल रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि वो नशे में धुत हैं. बता दें कि राकेश चौधरी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तो हैं ही, उनकी पहुंच बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं तक भी है. उनका पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के साथ-साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ फोटो देखा जा सकता है. इन फोटो को देखकर उनके रसूख का अंदाजा लगाया जा सकता है. सूत्रों की मानें वे तारकिशोर प्रसाद के करीबी हैं. उनकी सिफारिश पर ही उन्हें ये पद सौंपी गई थी. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता नेता पर किस तरह की कार्रवाई होती है, यह देखने का विषय है.
यह भी पढ़ें -