नालंदा: जिले के नूरसराय थाना इलाके के मकनपुर गांव में रविवार को नशे के धुत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर हत्या (Nalanda Crime) कर दी. इसके बाद शव को घर में छोड़कर सभी फरार हो गए. घटना की जानकारी पड़ोसी ने मृतका के परिजनों को दी, जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि हाथ-पैर से रस्सी से बांधा हुआ है और शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


2015 में गुड्डू चौहान से हुई थी शादी


मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने से मना करने पर पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता था. शराब के नशे में व्यक्ति अपनी पत्नी की पिटाई करता था. महिला की पहचान नवादा जिला के मौली सोहजणा गांव निवासी परमेश्वर चौहान की पुत्री 23 वर्षीय पुनिया कुमारी के रूप में हुई है. पुनिया कुमारी की शादी 2015 में गुड्डू चौहान से हुई थी.


'घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी'


घटना के संबंध में पुनिया कुमारी के पिता परमेश्वर चौहान ने बताया कि उनका दामाद गुड्डू चौहान नशे में धुत होकर हमेशा मामूली सी बात पर मारपीट करता था, उसकी बेटी इसका विरोध करती थी. शराब के नशे में धुत होकर घर बराबर आता था, शराब पीने से मना करने पर भी मारपीट करता था. उसकी बेटी ने फोन कर इस घटना की कई बार जानकारी दी थी. इस मामले को लेकर आपस में सुलह भी कराया गया था. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. शरीर पर जख्म के निशान थे. घटना को अंजाम देने के बाद बेटी को छोड़कर ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर भाग गए हैं. पड़ोसी ने इसकी सूचना दी तब मामले का खुलासा हुआ.


पुलिस जांच में जुटी


वहीं, नूरसराय थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतका के पिता से पूछताछ की गई. उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है, आवेदन मिला है. घर छोड़कर सभी आरोपी फरार हैं. मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: चेन्नई पहुंची बिहार की 4 सदस्यीय जांच टीम, कहा- मजदूरों को आश्वस्त करने आए हैं, एक-एक क्षेत्र का करेंगे दौरा