Bihar Liquor Ban: नशे में धुत JDU नेता बिना कपड़ों के कर रहा था डांस, Video Viral होने पर पुलिस ने किया अरेस्ट
थाना अध्यक्ष ने बताया कि जगदीशपुर गांव में शराब के नशे धुत युवक के हंगामा करने की सूचना मिली थी. ऐसे में पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी पहचान जेडीयू नेता के रूप में हुई.
![Bihar Liquor Ban: नशे में धुत JDU नेता बिना कपड़ों के कर रहा था डांस, Video Viral होने पर पुलिस ने किया अरेस्ट Drunk JDU leader was dancing without clothes, police arrested after video went viral ann Bihar Liquor Ban: नशे में धुत JDU नेता बिना कपड़ों के कर रहा था डांस, Video Viral होने पर पुलिस ने किया अरेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/e34dfaf0e95893e24a1e7481f18164d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. कानून के तहत शराब पीना, पिलाना, बेचना या रखना जुर्म है. लेकिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में आए दिन ऐसी घटना सामने आती है, जो कानून को सवालों के कठघरे में खड़ा कर देती है. ताजा घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा की है, जहां शराब के नशे में धुत जेडीयू नेता का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे नेता की पहचान जिले इसलामपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी जय प्रकाश के रूप में की गई है, जो जिला जेडीयू के युवा प्रकोष्ठ का प्रभारी रह चुका है.
बिना कपड़े के ही कर रहा था डांस
वायरल वीडियो में नेता शराब के नशे धुत होकर नंगा नाचता दिख रहा है. नेता का ये वीडियो प्रखंड में आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेडीयू नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले जेडीयू नेताओं ने बताया कि जय प्रकाश उर्फ कारू को इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र का युवा जेडीयू का प्रभारी बनाया गया था. वो जदयू के लिए कार्य कर रहा था. लेकिन प्रकोष्ठ भंग हो जाने के बाद वो पदमुक्त हो गया था.
पति के खून से पत्नी ने प्रेमी के नए साल को किया था 'रंगीन', पूर्णिया की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप
इधर, थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जगदीशपुर गांव में शराब के नशे धुत युवक के हंगामा करने की सूचना मिली थी. ऐसे में पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी पहचान जेडीयू नेता के रूप में हुई. गिरफ्तारी के समय उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. मेडिकल जांच में युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर, उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें -
बेटे को हॉस्टल भेजना चाहती थी मां, प्लानिंग जानकर बच्चे ने किया कुछ ऐसा कि अब हर तरफ हो रही चर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)