बक्सर: जिले से बुधवार की देर रात शराब के नशे में धुत चौकीदार और उसके साथियों द्वारा दलित बस्ती की महिलाओं के साथ छेड़खानी करनेे का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार मामला जिले के नावानगर थाना के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है, जहां महादलित बस्ती के लोगों ने स्थानीय चौकीदार पर बेहद संगीन आरोप लगाया है. उन लोगों का कहना है कि चौकीदार ने अपने दो साथियों के साथ जबरन महादलित बस्ती में प्रवेश कर महिलाओं के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की है.


लोगों बताया कि नशे में धुत चौकीदार ने ना सिर्फ छेड़खानी की, बल्कि इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की, जिसके बाद महादलित बस्ती के लोगों ने आत्मरक्षार्थ पुलिसकर्मी (चौकीदार) की पिटाई करते हुए उसके पास से अवैध देसी कट्टा छीन लिया. इधर, इस घटना के कुछ देर बाद आरोपित चौकीदार ने अपने कई साथियों के साथ पहुंचकर बस्ती में आग लगा दी.


दहशत में महादलित बस्ती के लोगों को जब कहीं से कोई उम्मीद नहीं दिखी तो वो जिला मुख्यालय पहुंच गए और उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी. इधर, इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर सोनबरसा ओपी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया और चौकीदार को आरेस्ट कर जेल भेज दिया गया, वहीं दो अन्य अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.