बिहार: दोस्त की फरमाइश पर नशे में धुत युवक ने की फायरिंग, वीडियो VIRAL होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
लोगों का कहना है कि फायरिंग कर रहा युवक अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त का काम करता है. उसने कुछ लड़कों का एक गैंग बना रखा है, जो लूटपाट की घटना को भी अंजाम देता है.
![बिहार: दोस्त की फरमाइश पर नशे में धुत युवक ने की फायरिंग, वीडियो VIRAL होने के बाद जांच में जुटी पुलिस Drunk youth fired on friend's request, police engaged in investigation after video was VIRAL ann बिहार: दोस्त की फरमाइश पर नशे में धुत युवक ने की फायरिंग, वीडियो VIRAL होने के बाद जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/8b9a2a381f12050805c8a79ff7744ca4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक शराब के नशे में धुत एक कमरे के अंदर सिगरेट के धुएं के बीच पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक अन्य युवक पिस्टल लिए दूसरे युवक को वीडियो नहीं बनाने की बात कहते हुए एक बार और फायरिंग करने की बात दोहराता दिख रहा है. वहीं, पिस्टल लिए युवक भी पहले मना करने के बाद फिर से फायरिंग करने के लिए गोली लोड करने में जुटा हुआ दिख रहा है.
रक्षाबंधन के दिन का है वीडियो
जानकारी अनुसार वायरल वीडियो जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंड पूर्वी पंचायत के कोयलाकुंड गांव का है. हालांकि, एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बीते रक्षाबंधन के दिन का है. वीडियो जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रणधीर सिंह के बेटे बलबंत सिंह उर्फ बबलू का है, जो कुछ युवकों के साथ अवैध हथियार से फायरिंग करता नजर आ रहा है.
जांच कर कार्रवाई करेगी पुलिस
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि फायरिंग कर रहा युवक अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त का काम करता है. उसने कुछ लड़कों का एक गैंग बना रखा है, जो लूटपाट की घटना को भी अंजाम देता है. वहीं, इस वायरल वीडियो के संबंध में सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार का कहना है कि इस तरह का वीडियो मुझे प्राप्त हुआ है. संबंधित थानाध्यक्ष को भेजा गया है, उसका सत्यापन करके प्राथमिकी दर्ज करने के लिए. सत्यापन व पहचान करवाकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बड़ी खबर: तेज प्रताप यादव के ‘हनुमान’ आज LJP में होंगे शामिल, RJD के और कई नेताओं के नाम
बिहार: बुखार और उल्टी के बाद मुजफ्फरपुर में 2 बच्चों की हुई मौत, कई की स्थिति नाजुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)