पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Caste Based Census) कराने को लेकर सर्वदलीय बैठक करने के संबंध में सोमवार को पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि हमलोग इसे करना चाह रहे हैं, हमने बात कर ली है. उपमुख्यमंत्री (बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) को भी अपनी पार्टी के लोगों से बात करने के लिए कहा है. बाकी सब लोगों से बातचीत हो गई है. ऐसे में जब वे बातचीत कर लेंगे और इसके बारे में बताएंगे, उसके बाद ऑल पार्टी मीटिंग की जाएगी. हम पहले ही से जातीय जनगणना को लेकर बार-बार कह रहे हैं. हम इसलिए ऑल पार्टी मीटिंग करना चाह रहे हैं क्यूंकि इसके बारे में सब लोगों की समझ बहुत साफ होनी चाहिए.
सारी चीजों को मीटिंग में करेंगे फाइनल
नीतीश कुमार ने कहा, " जनगणना हम किस तरह से कराएंगे, उस पर सब लोगों की एक राय होनी चाहिए. इसके बारे में कैसे करेंगे, किस प्रकार से करेंगे, किस माध्यम से करेंगे, इस सब पर पूरी तैयारी करा रहे हैं. जब इस पर सबकी राय बन जाएगी तो सारी चीजों को मीटिंग में फाइनल करेंगे. सभी पार्टी की मीटिंग में एक राय होगी, उसी के आधार पर निर्णय लेकर सरकार उसका एलान करेगी.
जातीय जनगणना के पक्ष में हैं हम
उन्होंने कहा कि हम लोग जातीय जनगणना के पक्ष में हैं, इससे सबको फायदा होगा. ये बहुत ठीक चीज है. हमलोग इसे ठीक ढंग से कराएंगे ताकि कोई मिस नहीं करे. बहुत लोग सब कास्ट ही बोलेंगे, कास्ट नहीं बोलेंगे इसलिए सब कास्ट और कास्ट को हर तरह से देखना है. एक-एक चीज के लिए हमने लोगों को कहा भी है, बात भी की है. क्या-क्या किया जाएगा, इन सब चीजों के बारे में अभी कुछ नहीं कहेंगे. जब मीटिंग होगी, उसी समय कुछ बात को रखेंगे.
सीएम नीतीश ने कहा कि सबकी सहमति से जो बात निकलेगी, उसी के आधार पर सरकार की तरफ से जातीय जनगणना का जो तरीका होगा, उसके बारे में एलान किया जाएगा. जैसे ही सबकी सहमति आएगी उसके बाद एक डेट तय करेंगे और पूरे डिटेल में हमलोग बातचीत करेंगे. हमको नहीं लगता है कि किसी तरह की असहमति की कोई गुंजाइश है.
यह भी पढ़ें -