Durga Puja 2021: जहानाबाद के पूजा पंडालों में अंतिम दिन उमड़ी भीड़, कई जगह कोरोना के टीका की भी थी व्यवस्था
पूजा समिति की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोग मुस्तैद दिखे. पूजा पंडालों में और शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी. डीएम और आलाधिकारी ने खुद जायजा लिया.
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में विजयदशमी के दिन पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे जिले में धूम मची तो वहीं कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ाई गईं. जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का किसी पर फर्क नहीं पड़ा. नियमों को तो छोड़ दें लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था. लोग पंडाल और मूर्तियों को देखने के लिए निकले लेकिन नियम भूल गए. हालांकि अच्छी बात भी थी कि कई पंडालों में कोरोना के टीका लेने की भी व्यवस्था थी.
जहानाबाद में बनाए गए आकर्षक पंडाल
हालांकि पूजा को देखते हुए समितियों द्वारा आकर्षक पंडालों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. पूजा समिति की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोग मुस्तैद दिखे. पूजा पंडालों में और शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी. बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले साल दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हो सका था. इस बार दशहरा पर्व को लेकर सरकार की ओर से अनुमति दी गई थी. इसके कारण जगह-जगह पूजा पंडाल और मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है.
डीएम और आलाधिकारी ने लिया जायजा
इधर, जिला प्रशासन लगातार कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही पूजा समिति और आयोजकों के साथ बैठक कर रही थी. सबको निर्देश दिया गया था कि सख्ती से गाइडलाइन का पालन किया जाए. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चौक-चौराहों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. कई जगह पूजा पंडालों में टीकाकरण की व्यवस्था के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई थी. डीएम हिमांशु कुमार राय और एसपी दीपक रंजन सहित आलाधिकारियों ने जगह-जगह स्वयं पूजा पंडलों का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें-