नालंदा: दुर्गा पूजा को लेकर नवादा में भक्तिमय माहौल है. रविवार की शाम सप्तमी को पट खुलते ही पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. माता के दर्शन को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे. शहर में कई आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं. मेले को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. इस बार शहर में कई ऐसे अनोखे पंडाल बनाए गए हैं जो आकर्षण का केंद्र है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग सप्तमी के दिन ही पहुंच गए थे. अष्टमी और नवमी के दिन भी काफी भीड़ होने वाली है.
शहर के मोहद्दीनगर में इस बार मां की प्रतिमा को परीलोक में बिठाया गया है जहां भक्त खींचे चले आ रहे हैं. पंडाल में प्रवेश करते ही चिड़ियों की चहचहाहट और जानवरों की आवाज मन मोहने वाली है. गलियों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. बताया जाता है कि मोहद्दीनगर में हर साल यहां तरह-तरह का पंडाल और मूर्ति बैठाई जाती है जो आकर्षण का केंद्र बनता है.
अमरनाथ की गुफा में काली मां
शहर के भैंसासुर में अमरनाथ की गुफा के प्रारूप में मां काली की प्रतिमा बैठाई गई है. दुधिया रोशनी में पंडाल को सजाया गया है. वहीं पर्वत के ऊपर भगवान शंकर की शिवलिंग भी बनाई गई है शिवलिंग पहुंचने के लिए सीढ़ी भी है. पट खुलते ही शहरवासियों का जनसैलाब पंडाल में उमड़ा पड़ा.
दिल्ली का संसद भवन भी दिखा
वहीं शहर के नाला रोड में संसद भवन के तर्ज पर पंडाल बना है जहां मां विराजीं हैं. पंडाल को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं. ऐसा पहली बार मौका देखने को मिला है जब दिल्ली के संसद भवन के तर्ज पर पंडाल बना है. संसद भवन के तर्ज पर बने पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा भी बैठाई गई है. यहां भी कई प्रकार की रंग बिरंगी रोशनी वाली लाइट लगाई गई है.
अक्षरधाम के तर्ज पर भी बना पंडाल
बिहारशरीफ के मेन बाजार पुलपर इस बार अक्षरधाम मंदिर का पंडाल बनाया गया है. अक्षरधाम मंदिर के पंडाल के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. सप्तमी के दिन कई लोगों ने इस पंडाल का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ है.
यह भी पढ़ें-