Navratri 2022: शीतला माता के दर्शन करने पहुंचे तेजस्वी यादव, अष्टमी पर की मां की पूजा-अर्चना, कहा- मंदिर से है पुराना रिश्ता
Tejashwi Yadav Reaches Maa Sheetla Mandir: तेजस्वी ने मां दुर्गा से बिहार और देश भर में चैन, अमन और शांति की कामना की. साथ ही मंदिरों के निर्माण को लेकर भी कई बातें कही.
पटना: महाष्टमी के मौके पर सोमवार की शाम डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में माता की पूजा-अर्चना की और बिहार की खुशहाली की कामना की. माता के दरबार में तेजस्वी ने मत्था टेका. इसके साथ ही उन्होंने देश भर में अमन, चैन और शांती की भी कामना की. दर्शन करने के बाद उन्होंने बातचीत करते हुए पुरानी यादें साझा की. तेजस्वी ने कहा कि इस मंदिर से उनका पुराना रिश्ता रहा है. वह बचपन से ही मां के दरबार आते रहे हैं.
उन्होंने पटना में कई मंदिरों के निर्माण की भी बात कही. तेजस्वी बोले कि मंदिरों का निर्माण होना चाहिए क्योंकि पिता लालू प्रसाद द्वारा भी शीतला मंदिर, पटन देवी माता के मंदिरों में निर्माण का कार्य करवाया गया था. उन्होंने कहा कि हम लोग भी इस बारे में सोचेंगे. बता दें कि तेजस्वी ने आज अपने आवास पर भी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की है. उन्होंने समस्त देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की है.
वहीं आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटनेश्वरी में पूजा अर्चना की थी. इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों को लेकर बात कही थी. नीतीश कुमार ने भी कहा था कि मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होनी चाहिए. यह हमारी भी इच्छा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि मंदिरों का निर्माण अवश्य होनी चाहिए. पिता लालू प्रसाद यादव ने भी मंदिरों के निर्माण कार्य में हमेशा योगदान दिया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुधाकर सिंह का इस्तीफा तूफान आने की आहट? नीतीश सरकार को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान
बता दें कि आज महा अष्टमी को लेकर चारों ओर धूम मची है. नवरात्रि के इन नौ दिनों में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है. इसे दुर्गाष्टमी भी कहा जाता है. नवरात्रि के अवसर पर आने वाली दुर्गाष्टमी को महाअष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा होती है. आज सुबह से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दुर्गा पंडाल और मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं. उनके साथ बिहार सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें- In Pics: दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे CM नीतीश कुमार, नवरात्रि पर छोटी और बड़ी पटनदेवी समेत कई मंदिरों का किया दर्शन