पटना: राजधानी पटना में पंडाल और दुर्गा पूजा की तैयारी जारी है. इस बार गोरिया मठ में केदारनाथ मंदिर का थीम ही नहीं बल्कि मंदिर से जुड़ी धार्मिक परंपरा को भी श्रद्धालुओं को दिखाने का प्रयास किया जाएगा. डॉ. धर्मेंद्र फ्रेंड्स क्लब दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बार उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यहां पंडाल के साथ-साथ मूर्ति भी काफी आकर्षक दिखने वाली है.


समिति के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यहां मां दुर्गा के बगल में भगवान भोले शंकर की प्रतिमा भी बनाई जा रही है जो शिव शक्ति का रूप है. भगवान भोलेनाथ की जटा पर मां गंगा विराजमान रहेंगी और गंगा के मुख से पानी निकलता रहेगा. प्रतिमा के आगे एक सरोवर का निर्माण किया जा रहा है जो दर्शाएगा कि भगवान भोलेनाथ की जटा से गंगा नदी निकल रही है.



धार्मिक परंपरा को दिखाने का प्रयास


बताया गया कि समिति की ओर से पूजा पंडाल में तीन दिन सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन शाम में गंगा आरती होगी. गंगा आरती के लिए दस ब्राह्मण विधिवत रूप से आरती कराएंगे. सुनील कुमार ने कहा कि हम लोग सिर्फ केदारनाथ मंदिर की थीम नहीं दे रहे हैं बल्कि मंदिर से जुड़ी धार्मिक परंपरा को भी श्रद्धालुओं को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.


55 फीट ऊंचाई और 35 फीट होगी चौड़ाई


पंडाल का निर्माण पटना के ही कारीगर कर रहे हैं. पंडाल के निर्माण में चार लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसकी ऊंचाई 55 फीट और चौड़ाई 35 फीट होगी. पंडाल से ज्यादा आकर्षक यहां की प्रतिमा होगी जिसे छत्तीसगढ़ के मूर्तिकार बना रहे हैं. दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 18 फीट है.


दिखाई जाएगी शराबबंदी की सफलता


समिति के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मूर्ति और पंडाल के अलावा यहां बिहार में शराबबंदी से क्या सफलता मिली है और शराब पीने से क्या हानि है उससे जुड़ी भी कुछ मूर्तियां बनाई जा रही हैं. यह दिखाने का प्रयास होगा कि शराब पीना गलत है. इसके लिए मूर्ति बनाकर कार्टून के जरिए लोगों को संदेश दिया जाएगा. लाइटिंग की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है. लाइटिंग का काम पश्चिम बंगाल के चंदन नगर के कारीगर कर रहे हैं. एलईडी और पिक्सल लाइट से सजावट की जाएगी. साथ में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है.


यह भी देखें-


Durga Puja 2022: पटना में दिखेगा बाहुबली फिल्म का माहिष्मती महल, 35 कारीगर मिलकर बना रहे 70 फीट का पंडाल


Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा में इस बार जरूर जाएं पटना के डाकबंगला चौराहा, यहां दिखेगा इंडोनेशिया का प्रम्बनन मंदिर