पटना: शहर के राजा बाजार स्थित खाजपुरा शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बार विशेष पंडाल की तैयारी हो रही है. यहां फिल्म बाहुबली में दिखने वाले माहिष्मती महल के तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. माहिष्मती महल दुनिया में कहीं दिखा नहीं है, लेकिन फिल्मों में दिखने वाले माहिष्मती महल की खूबसूरती इस बार पटना के बेली रोड स्थित खाजपुरा में दिखेगी. इसको लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है.
समिति के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि खाजपुरा की दुर्गा पूजा समिति की ओर से हर बार अलग तरह के पंडाल का निर्माण किया जाता है. इस बार भी सभी पंडालों से यहां अलग पंडाल होगा. लगभग 25 दिनों से पंडाल बनाने का काम चल रहा है और उम्मीद है कि षष्ठी या सप्तमी तक इस पंडाल का निर्माण पूरा होगा क्योंकि इसमें काम अभी बहुत ज्यादा है.
70 फीट का बन रहा भव्य पंडाल
समिति के सचिव ने बताया कि पंडाल बनाने के लिए झारखंड के मधुपुर के कारीगरों को बुलाया गया है. मधुपुर के रहने वाले रहमान अपने 35 कारीगरों के साथ मिलकर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं जिसकी ऊंचाई लगभग 70 फीट है. लगभग पांच लाख रुपये की लागत से इस भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.
कोलकाता की लाइटिंग से होगी सजावट
बताया गया कि खाजपुरा शिव मंदिर बेली रोड की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा समिति है. 1930 में मंदिर का निर्माण हुआ था और उसी वक्त से यहां दुर्गा पूजा हो रहा है. इस बार 14 फीट की प्रतिमा बनाई जा रही है. दानापुर के ही कारीगर मूर्ति बना रहे हैं. सुनील कुमार ने कहा कि इस बार लाइटिंग पर भी पांच लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. कोलकाता की लाइटिंग से सजावट हो रही है. पूजा में भीड़भाड़ को देखते हुए काफी संख्या में वॉलंटियर भी रहेंगे.
यह भी देखें-