(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Durga Puja 2022: कर्नाटक का जगमोहन पैलेस देखना है तो आएं पटना के जगदेव पथ, जानिए दुर्गा पूजा में क्या होगा खास
Patna News: पटना के जगदेव पथ में 12 लाख 50 हजार रुपये खर्च कर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. एक महीने से 20 कारीगर मिलकर पंडाल बना रहे हैं.
पटना: राजधानी पटना में जगह-जगह पूजा पंडाल बनाने का काम जारी है. हर पूजा समिति की ओर से कुछ नया करने की कोशिश की जा रही है. दुर्गा पूजा में इस बार जगदेव पथ का पंडाल काफी आकर्षक होगा. यहां कर्नाटक के जगमोहन पैलेस (Jagmohan Palace) के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसकी लागत करीब 12 लाख 50 हजार रुपये आने वाली है. इस पंडाल में काफी ऐसे काम किए जा रहे हैं जिससे नजारा काफी आकर्षक होगा.
दुर्गा पूजा समिति जगदेव पथ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि हर साल हमारे यहां खास पंडाल बनाया जाता है. हम लोग 1999 से लगातार पूजा करते आ रहे हैं. इस बार कर्नाटक के जगमोहन पैलेस के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जाएगा. एक महीने से पंडाल बनाने की तैयारी चल रही है. इसमें लगभग 20 कारीगर काम कर रहे हैं. दो जुलाई तक पंडाल का निर्माण कार्य हो जाएगा. पंडाल का निर्माण करने वाले सभी कारीगर झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Durga Purja 2022: पटना में सबको आकर्षित करेगा ये पंडाल, द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के तर्ज पर बनकर होगा तैयार
18 फीट की बनेगी मूर्ति
समिति ने बताया कि इस बार यहां 18 फीट की प्रतिमा बनाई जा रही है. बंगाल पद्धति पर मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. मूर्ति के निर्माण में दो लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. मूर्ति बनाने वाले सभी कारीगर झारखंड के हैं. जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार जगदेव पथ दुर्गा पूजा समिति की लाइटिंग काफी आकर्षक होगी. एलईडी लाइट से पाया संख्या-4 से लेकर पाया संख्या-18 तक सजावट की जाएगी. लाइटिंग सजावट करने के लिए कोलकाता से कारीगर बुलाए गए हैं. पिछले दो साल से कोरोना के कारण पूजा सही ढंग से नहीं हो रहा था. इस बार हम लोग बड़े पैमाने पर पूजा मनाने वाले हैं. यहां का पूजा पंडाल के साथ-साथ मूर्ति भी काफी आकर्षक होगी.
यह भी पढ़ें- Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा में इस बार जरूर जाएं पटना के डाकबंगला चौराहा, यहां दिखेगा इंडोनेशिया का प्रम्बनन मंदिर