Durga Purja 2022: पटना में सबको आकर्षित करेगा ये पंडाल, द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के तर्ज पर बनकर होगा तैयार
Gola Road Patna Pandal 2022: झारखंड के मधुपुर से आए 9 कारीगर मिलकर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. 30 सितंबर तक बनकर यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
पटना: दुर्गा पूजा (Durga Puja) में पटना के कई इलाकों में आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं. इनमें से एक पंडाल पटना के गोला रोड स्थित राम जयपाल मोड़ के पास आदिशक्ति युवा मंच दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनावाया जा रहा है. यहां उज्जैन के द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस पंडाल का निर्माण झारखंड के मधुपुर से आए 9 कारीगर मिलकर कर रहे हैं. पंडाल निर्माण का काम पिछले 20 दिनों से चल रहा है जो 30 सितंबर तक पूरा हो जाएगा.
पंडाल की लागत इतने लाख रुपये
समिति के व्यवस्थापक अविनाश कुमार ने बताया कि 2013 से लगातार यहां मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है. हर बार आकर्षक पंडाल का निर्माण करया जाता है. इस बार उज्जैन के द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के तर्ज पर पंडाल बन रहा है जो काफी आकर्षक दिखेगा. पूरा पंडाल कपड़े का बनाया जा रहा है जिसकी लागत लगभग तीन लाख रुपये है. पंडाल की ऊंचाई 75 फीट होगी जबकि चौड़ाई 80 फीट है. अविनाश कुमार ने आगे बताया कि यहां की दुर्गा प्रतिमा भी बंगाल के तर्ज पर एक ही फ्रेम में बनाई जा रही है जिसमें मूर्ति की ऊंचाई 10 फीट होगी.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में अपराधी बेखौफ, दुकान से लौट रहे सिल्क व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
प्रदूषण का रखा गया है खासा खयाल
पटना के आर्ट कॉलेज के छात्र विकास राज अपने चार साथियों के साथ मिलकर मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं. अविनाश कुमार ने बताया कि प्रदूषण को ध्यान रखा जाता है कि मूर्ति बनाते वक्त उसमें किसी तरह का कोई केमिकल का इस्तेमाल न हो जिससे कि विसर्जन के बाद प्रदूषण नहीं फैले. उन्होंने बताया कि हमारे यहां विशेष रूप से पूजा का महत्व होता है. सप्तमी अष्टमी और नवमी तक अलग-अलग तरह के प्रसाद वितरण होते हैं और नवमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Patna News: बेगूसराय की घटना पर नीतीश कुमार की पार्टी का बयान आया, जिसने भी ये किया सलाखों के पीछे होगा