Durga Puja 2023: बिहारवासी दशहरा मेला और रावण वध देखने की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ें ये खबर, जारी किए गए निर्देश
Bihar News: दुर्गा पूजा और रावण वध में काफी भीड़ होती है. ऐसे में प्रशासन का काम बढ़ जाता है. इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं ताकि पर्व को सही से संपन्न कराया जा सके.
पटना: दुर्गापूजा और रावण वध को लेकर सुरक्षा के लिहाज से बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. पूजा पंडाल, दशहरा मेला और रावण वध देखने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये काम की खबर आपके लिए है. किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204/205, टोल फ्री नंबर- 1070 और मो. नं.- 7070290170 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.
दरअसल, दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडालों, दशहरा मेला एवं रावण वध के अवसर पर बच्चों, महिलाओं और युवकों को भारी भीड़ होती है. ऐसे में भीड़ प्रबंधन करना प्रशासन के लिए चुनौती भरा काम हो जाता है. ऐसे में निर्देश जारी किए गए हैं ताकि पर्व को सही से संपन्न कराया जा सके.
मेला-पर्व के दौरान क्या न करें?
- किसी प्रकार का अफवाह न फैलाएं और न ही उन पर ध्यान दें.
- मेले में साथ लाए बच्चों को अकेला न छोड़ें न ही उन्हें इधर-उधर जाने दें.
- मूर्ति विसर्जन के दौरान तैराकी न जानने वाले पानी के भीतर न जाएं.
- मेले में किसी भी प्रकार के पटाखे/ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं. यहां वहां धूम्रपान न करें.
- मेले में किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलाएं.
सामान्य नागरिक क्या करें?
- पूजा पंडालों और मेले में चलते-फिरते रहें. अनावश्यक रूप से एक स्थल पर भीड़ न लगाएं.
- यदि आप छोटे बच्चों, महिलाओं, बीमारों या बुर्जुगों को मेले में जा रहे हैं तो उनके जेब में घर का पता और फोन नंबर अवश्य रख दें.
- यदि आप परिवार या समूह के साथ हैं तो किसी अपात स्थिति में मेला क्षेत्र के बाहर मिलने का एक स्थान सुनिश्चित कर लें. एक दूसरे का फोन नंबर साथ रखें.
- भगदड़ के समय संयम पूर्ण व्यवहार करें और घबराएं नहीं.
- किसी भी आपात स्थित में तत्काल नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें.
- अपने बहुमूल्य सामान की रक्षा स्वयं करें.
- बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें.
- प्रशासन की ओर से जाने वाली घोषणआों को ध्यान से सुनें और उनके अनुसार व्यवहार करें.
ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Result: शिक्षक बहाली में 72 फीसद अभ्यर्थी पास, कितने पद रह गए खाली? जानें कुछ सवालों के जवाब