Watch: गया में बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस ने की ग्रामीणों की पिटाई, भीड़ से निकलने के लिए दारोगा को ताननी पड़ी पिस्टल
Gaya News: गया में एक दारोगा का पिस्टल ताने वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची थी.
गया: जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में पुलिस को सड़क किनारे बैठे लोगों के साथ मारपीट करना रविवार की शाम महंगा पड़ गया. पुलिस को देख वहां पर बैठे ग्रामीण भागे नहीं तो इसी बात को लेकर दारोगा को गुस्सा आ गया और फिर कुछ ग्रामीणों की पिटाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई देख आस-पास के लोग मौके पर जुट गए, जिसके बाद दारोगा को वहां भीड़ से निकलने के लिए पिस्टल (Gaya News) ताननी पड़ी. सादे ड्रेस में दारोगा पहुंचे थे. इसका जब वीडियो ग्रामीण बनाने लगे तो दारोगा वहां से निकल गए. वहीं, ग्रामीणों ने खिजरसराय थाना के दारोगा अमरजीत चौधरी का सर्विस रिवॉल्वर लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अवैध बालू खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने जा रही थी पुलिस
बताया जा रहा है कि नीमचक बथानी डीएसपी कमलेश कुमार के नेतृत्व में खिजरसराय थाना की पुलिस शादीपुर में अवैध बालू खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने जा रही थी. इस दौरान शादीपुर गांव में सड़क किनारे ताड़ी बेच रहे कुछ लोगों को खदेड़ा गया. जिसमे ताड़ी बेचने वाला और पीने वाला दोनों भाग गए. वहीं पास के पुलिया पर बैठे कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने पीट दिया, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. फल्गु नदी से लौटने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में एक होमगार्ड जवान को चोटें भी आई हैं.
मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज जांच में जुटी
इस मामले को लेकर डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया की घटना रविवार की देर शाम की है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या चिराग पासवान केंद्रीय मंत्रिमंडल में होंगे शामिल? खुद दिया जवाब, कहा- नीतीश कुमार को डर लग रहा