पटनाः कोरोना महामारी को फैलने से रोकना है, तो सबसे जरूरी चीज है कि इसकी ज्यादा से ज्यादा जांच कराई जाए. जितनी ज्यादा जांच होगी उतना ही इसका फायदा दिखेगा. हालांकि, लोगों में जांच को लेकर जागरूकता तो आई है लेकिन अस्पतालों और जांच कराने वालों जगहों पर इसके लिए मुकम्मल तैयारी नहीं दिख रही. गुरुवार को पटना के आईजीआईएमएस में कोविड टेस्ट कराने वालों की भीड़ लगी थी.


इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी. एक सिक्योरिटी गार्ड था, लेकिन ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और ना ही इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से व्यवस्था की गई थी कि लोगों से इसका पालन कराया जा सके. अगर गलती से भी इस भीड़ में अगर एक भी पॉजिटिव मरीज हुआ तो संक्रमण दूसरे को भी हो सकता है. 10 से 12 जिलों के सैंपल भी यहां जांच के लिए आते हैं. यहां हर दिन चार से साढ़े चार हजार सैंपल की जांच होती है.


गार्डिनर अस्पताल में जांच के दौरान दिखी थी लापरवाही


बुधवार को एबीपी की टीम ने इंकम टैक्स स्थित गार्डिनर अस्पताल का भी जायजा लिया था. यहां भी जांच कराने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे थे, लेकिन नियमों का पालन नहीं हो पा रहा था. ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और ना ही अस्पताल की ओर से इसके लिए व्यवस्था की गई. कोरम के लिए एक गार्ड को रखा जा रहा लेकिन भीड़ के आगे वो भी बेबस होकर छोड़ देता.


(इनपुट- अंशु)


यह भी पढ़ें -


अव्यवस्था की हद: NMCH में ऑक्सीजन के बदले चढ़ाया जा रहा 'बिसलेरी' का पानी, एम्बुलेंस में दम तोड़ रहे मरीज 


CM नीतीश ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कहा- एक-एक चीज पर है नजर, 17 को होगी सभी दलों की बैठक